भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया था। 26 दिसंबर रविवार से सेंचूरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। इस मैच से पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस तो होगी लेकिन उसमें कोहली नहीं आएंगे।

साफतौर पर भारतीय टीम मैनेजमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले कोई विवाद नहीं चाहता है। यही कारण है कि रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिली है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ सुपर पार्क सेंचूरियन में होने वाले टेस्ट से पहले मीडिया के सवालों का सामना करेंगे। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार शनिवार शाम 4.30 बजे हो सकती है।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नया विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने इस बात से इंकार किया था कि, टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए उन्हें मना किया गया था। जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले कहा था कि, उन्होंने खुद कोहली को कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था।

पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस बयान से कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष को झुठला दिया था। इसके बाद ये सवाल खड़ा होने लगा था कि, कौन सच्चा कौन झूठा? क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भी इस मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी थीं। इस विवाद को मद्देनजर रखते हुए मैनेजमेंट ने कोहली को प्रेस से दूर रखने का फैसला किया है।

अब टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ मीडिया के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे। हालांकि एक बार फिर ये सवाल भी उठने लगा है कि विराट कोहली और राहुल द्रविड़ एकसाथ मीडिया के सामने कब आएंगे। अभी तक कप्तान और हेड कोच को एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं देखा गया है। इससे पहले कोहली-शास्त्री ने कई बार एकसाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

गौरतलब है कि टीम इंडिया का यह दौरा पहले 17 दिसंबर से शुरू होना था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को 4 मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी थी। ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच टीम के कार्यक्रम में बदलाव किया गया और टी20 सीरीज को टाल दिया गया। अब ये दौरा 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चलेगा जिसमें तीन टेस्ट और तीन वनडे खेले जाएंगे।