वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के साथ ही टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। फिलहाल बीसीसीआई ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने या फिर उनकी जगह किसी नए कोच को लाने की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदरखाने खबर यह है कि राहुल द्रविड़ खुद अपनी मर्जी से हेड कोच की जिम्मेदारी छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने इसकी जानकारी बोर्ड को दे दी है। द्रविड़ अगर इस जिम्मेदारी से मुक्त होते हैं तो वीवीएस लक्ष्मण को उनकी यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

IPL की पिच पर उतरेंगे द्रविड़!

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ ने भविष्य में अपने विकल्पों को लेकर सोचना भी शुरू कर दिया है। सूत्रों से जानकारी है कि वह आईपीएल की पिच पर नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी से उनकी बातचीत चल रही है और हो सकता है कि वह किसी टीम के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट कर लें। राहुल द्रविड़ पहले भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटॉर रह चुके हैं।

2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोच बने थे द्रविड़

बता दें कि राहुल द्रविड़ 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बने थे। भारतीय टीम के साथ उनका कार्यकाल 2 साल का था, जो विश्व कप 2023 के साथ समाप्त हो गया। अभी बोर्ड ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने या फिर उन्हें हटाने की कोई जानकारी साझा नहीं की है। द्रविड़ के साथ-साथ टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है। इनमें टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का नाम शामिल है।

द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया का परफॉर्म

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में 2022 का टी20 वर्ल्ड कप और 2023 का वनडे विश्व कप खेला। 2022 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गई थी। वहीं वनडे विश्व कप टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई। इसके अलावा टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला। वहां भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी।