भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को उनके शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें द्रविड़ का अलग ही रूप नजर आ रहा है। यह पूर्व भारतीय कप्तान बेंगलुरु की सड़क पर ऑटो ड्राइवर से बहस करता हुआ नजर आ रहा है। फैंस यह देखकर काफी हैरान हैं।

राहुल द्रविड़ की हुई लड़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास कुनिंघम रोड पर एक ऑटो वाले के साथ बहस करते हुए नजर आए। टीवी9 के मुताबिक द्रविड़ की सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को इस पिकड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण द्रविड़ की कार आगे खड़ी कार से जा लगी। वायरल वीडियो में द्रविड़ और वह पिकअप ड्राइवर स्थानीय भाषा कन्नड़ में ही गुस्से में बहस करते दिखे। गाड़ी और ऑटो की टक्कर कैसे हुई यह साफ नहीं है। वहीं वीडियो देखकर यह समझ आया है कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

2021 में वायरल हुआ था एक और वीडियो

राहुल द्रविड़ के इस वीडियो ने फैंस को 2021 के एड की याद दिला दी जहां यह खिलाड़ी इसी तरह लड़ते हुए नजर आया था। उस एड में राहुल गाड़ी से उतरकर चिल्लाते दिखे थे। साथ ही हाथ में बल्ला लेकर लोगों को डराते भी नजर आए। कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि द्रविड़ भी बेंगलुरु के ट्रैफिक और लोगों की लापरवाही देखकर अपना आपा खो बैठे।

पुलिस में नहीं की गई शिकायत

इस घटना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘अन्य छोटी-मोटी घटनाओं की तरह, इस घटना को भी मौके पर ही सुलझा लिया गया होगा. हमें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.’ इस घटना में किसी के चोटिल होने की कोई खबर नहीं है। द्रविड़ ने 2007 वर्ल्ड कप में भी भारत का नेतृत्व किया था। द्रविड़ 2021 में भारतीय टीम के हेड कोच बने। उनके कोच रहते हुए ही भारतीय टीम ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कर जीता था। उस टूर्नामेंट के बाद द्रविड़ पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से जुड़ गए हैं।