पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बाबर आजम की टीम को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत मिली। इस मैच में अफगानिस्तान के युवा ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 151 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 151 रन की पारी खेली थी और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की तरफ से शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा यह रहमान के वनडे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी भी साबित हुई थी। गुरबाज ने अपनी इस पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की।

गुरबाज ने तोड़ा धोनी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

गुरबाज ने 151 रन की पारी खेलकर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने 18 साल पहले बनाया था। गुरबाज अब पाकिस्तान के खिलाफ बतौर विकेटकीपर वनडे प्रारूप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज था। धोनी ने 4 अप्रैल 2005 में विशाखापत्तनम में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की पारी खेली थी। उस साल भारत-पाकिस्तान के बीच छह मैचों की सीरीज खेली गई थी और धोनी ने यह कमाल दूसरे वनडे मैच में किया था। यह धोनी का पांचवां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला था और इस मुकाबले में धोनी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और 123 गेंदों में 4 छक्के और 15 चौकों की मदद से 148 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के मिली एक विकेट से जीत

अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज की शतकीय पारी और इब्राहिम जारदान की 80 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए इस मैच में कड़ी मेहनत करनी पड़ी और इस टीम ने 49.5 ओवर में 9 विकेट पर 302 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में 53 रन जबकि इमाम-उल-हक ने 91 रन की पारी खेली। जीत के नायक रहे शादाब खान ने 35 गेंदों पर तेज 48 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।