आईपीएल 2023 में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 212 रन बनाने के बाद भी मैच हार गई। लखनऊ ने 1 विकेट से आरसीबी को मात दे दी। इस मैच के आखिरी ओवर में सुपर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी और मैच आखिरी गेंद तक गया। इस ओवर में आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल ने रवि बिश्नोई को मांकडिंग रन आउट करने का प्रयास किया था, लेकिन वो सफल नहीं रहे। अगर हर्षल इस कोशिश में सफल रहते तो मैच का नतीजा कुछ और ही होता। हर्षल की इस कोशिश से आर अश्विन खुश नजर आए हैं।

अश्विन ने क्या कहा?

रविचंद्रन अश्विन ने हर्षल पटेल के इस प्रयास की सराहना की है और कहा है कि आखिरी गेंद से पहले मैंने अपनी पत्नी से कहा था कि हर्षल पटेल को रवि बिश्नोई को आउट करना चाहिए था, मैं यह देखकर खुश हूं कि गेंदबाज ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि अक्सर 1 रन की जब जरूरत होती है तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खिलाड़ी क्रीज से पहले ही बाहर निकल जाता है, एक बल्लेबाज को आउट करने का यह तरीका गलत नहीं है इसमें समस्या क्या है? आपको बता दें कि हर्षल पटेल के ओवर की आखिरी गेंद पर आवेश खान ने बाई का एक रन दौड़कर अपनी टीम को मैच जीता दिया था।

अश्विन ने किया था बटलर को मांकडिंग

आपको बता दें कि मांकडिंग रन आउट से अश्विन का पुराना नाता रहा है। आर अश्विन ने आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर को इसी तरह आउट किया था। उस समय अश्विन की खूब आलोचना हुई थी, लेकिन नियमों के अनुसार अश्विन का रन आउट सही था पर फैंस ने अश्विन के इस रन आउट को खेल भावना के विपरीत माना था।