भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा। अभी वह मुंबई में क्वारंटीन है। हालांकि, भारतीय क्रिकेटर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में फिट और तैयार होने के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से एक वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है। वीडियो क्लिप में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा और अन्य खिलाड़ियों को जिम में पसीना बहाते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो क्लिप के कैप्शन में लिखा है, ‘आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले टीम इंडिया ने जिम में जमकर पसीना बहाया है।’ बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा वीडियो शेयर किया गया है।
Preps in full swing as #TeamIndia sweat it out in the gym ahead of the ICC World Test Championship Final – by @RajalArora
Full video https://t.co/qDCuAC5Xvd pic.twitter.com/vggs9WuT0r
— BCCI (@BCCI) May 31, 2021
बीसीसीआई की वेबसाइट पर पोस्ट वीडियो में टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा है, ‘हमारी टीम को देखते हुए, निक वेबर और मैं दोनों महसूस करते हैं कि खिलाड़ियों को आराम करने के लिए जो समय मिला है, उससे हमें फायदा हुआ है। पिछले आईपीएल से लेकर अब तक उनका काफी व्यस्त शेड्यूल रहा है। हमने उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए 3 सप्ताह का समय लिया, जो सीजन के दौरान संभव नहीं होता। हमने उन्हें अपने-अपने घरों में कुछ समय निकालने और आराम करने के लिए कहा। फिर धीरे-धीरे, हमने उन्हें दूसरी चीजें करने को कहीं।’
उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली थे कि उन्हें स्थिति से निपटने के लिए उन्हें उनके कमरे में वेटलिफ्ट करने के लिए उचित मात्रा में वजन मिला। सातवें दिन से, उन्होंने जिम में प्रशिक्षण शुरू किया, हमने चेक किया है और अब हम बिल्कुल सही हैं। हम अब इंग्लैंड जाने के लिए तैयार हैं।’
आईसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम चार्टर्ड प्लेन से 3 जून, 2021 को इंग्लैंड पहुंच जाएगी। इंग्लैंड में ट्रैवल करने से पहले उसे भारत में जैव रूप से सुरक्षित माहौल में 14 दिन का क्वांरटीन पूरा करना होगा। इस दौरान खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की नियमित रूप से जांच होती रहेगी।