Commonwealth Games 2022 Opening Ceremony: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए बुधवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक अधिकारी ने कहा, ‘पीवी सिंधु को उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनाया गया है।’
गुरुवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे। पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु बर्मिंघम में महिला एकल स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उन्होंने गोल्ड कोस्ट और ग्लास्गो में पिछले दो चरण में क्रमश: रजत पदक और कांस्य पदक जीते थे। पीवी सिंधु गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी ध्वजवाहक थीं।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खन्ना ने एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा, ‘यह बहुत खुशी की बात है कि हम पीवी सिंधु का नाम टीम इंडिया के ध्वजवाहक के रूप में घोषित कर रहे हैं।’
जब नीरज चोपड़ा चोट के कारण खेलों से बाहर हो गए थे तो पीवी सिंधु के साथ टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) और कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) भी इस भूमिका के लिए चुने जाने की रेस में थी।
अनिल खन्ना ने कहा, ‘अन्य दो एथलीट, सुश्री मीराबाई चानू और सुश्री लवलीना बोरेगोहेन भी बेहद योग्य थीं, लेकिन हम सुश्री पीवी सिंधु के साथ आगे बढ़े क्योंकि वह दो बार की ओलंपिक पदक विजेता हैं।’
नीरज चोपड़ा ने भारतीय दल का ध्वजवाहक बनने का मौका गंवाने पर जताया था अफसोस
आईओए की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि भारतीय दल के अधिकतम 164 प्रतिभागी गुरुवार, 28 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह परेड में हिस्सा ले सकते हैं। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में टीम इंडिया के शेफ डी मिशन राजेश भंडारी ने कहा, ‘164 की गिनती में एथलीट और टीम के पदाधिकारी शामिल होंगे। एथलीट्स की उपलब्धता को देखते हुए जल्द ही अंतिम सूची तैयार की जाएगी।’
इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन होना है। इस मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में भारत के 205 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बर्मिंघम में स्वर्ण पदक के दावेदार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा चोट के कारण बाहर हो गए। त्रिकूद (ट्रिपल जंप) में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ऐश्वर्या बाबू डोप टेस्ट में फेल होने के कारण बाहर हो गईं।