क्रिकेट काफी जटिल नियमों वाला खेल है। कई बार ये नियम बहस का विषय बन जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने एक सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। इसमें एक बल्लेबाज शॉट खेलता है। फिर बल्ला लगने से उसकी टोपी स्टंप पर लग जाती है। फील्डिंग टीम बल्लेबाज के खिलाफ हिट विकेट की अपील करती है। लेकिन क्या वह वाकई आउट था?
बल्लेबाज आउट था या नहीं इसका फैसला हिट विकेट को लेकर आईसीसी के नियम से हो सकता है। ठीक ऐसा ही मामला आईपीएल 2025 में भी देखने को मिला था। कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नरेन का बल्ला स्टंप पर लगने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हिट विकेट आउट नहीं दिया गया था। नरेन का बल्ला शॉट पूरा होने के बाद स्टंप पर लगा था।
हिट विकेट को लेकर नियम
क्रिकेट के नियम 35.2 के अनुसार अगर शॉट पूरा होने के बाद बल्लेबाज का बल्ला या इक्वीपमेंट स्टंप पर लगता है तो वह नॉट आउट होता है। पंजाब किंग्स की ओर से शेयर किए गए वीडियो में अगर शॉट पूरा होने के बाद कैप स्टंप से टकराती है तो बल्लेबाज को “नॉट आउट” दिया जाना चाहिए। हालांकि, अगर यह गेंद खेलते समय हुआ तो इसे “हिट विकेट” आउट दिया जा सकता है। इसका फैसला करने के लिए अंपायर को स्लो मोशन देखना होगा। वीडियो देखकर आप फैसला कर सकते हैं कि बल्लेबाज आउट होता है या नहीं?
नरेन के साथ क्या हुआ था?
आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 8वें ओवर में ओपनर सुनील नरेन ने रासिख सलाम की ऑफ स्टंप से बाहर चौथी गेंद पर शॉट लगाने का प्रयास किया। अंपायर ने वाइड गेंद दिया। इस दौरान नरेन का बल्ला स्टंप पर लगा और एक बेल गिर गई। चूंकि अंपायर ने पहले ही गेंद को वाइड करार दे दिया था इसलिए गेंद डेड हो गई थी। इसके कारण नरेन के हिट विकेट आउट होने की संभावना समाप्त हो गई।