पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्करण में टीमें लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही हैं, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने लीग और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कड़ी आलोचना की है। बासित ने PSL की तुलना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से करते हुए कहा कि पाकिस्तान की टी20 लीग में रोमांच और प्रतिस्पर्धा की कमी है। बासित ने मौजूदा पाकिस्तान टीम और PSL फ्रेंचाइजियों के माइंडसेट को एक जैसा बताया और इसे लीग के गिरते स्तर का कारण ठहराया।

चेजिंग की समस्या से जूझ रहीं हैं PSL की टीमें

PSL 2025 में अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में केवल दो टीमें कराची किंग्स और गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड ने ही लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में इस्लामाबाद ने लाहौर कलंदर्स के 140 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर अपनी खिताबी रक्षा की शुरुआत की। वहीं तीसरे मुकाबले में कराची किंग्स ने जेम्स विंस की विस्फोटक शतकीय पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तांस के 234/5 के स्कोर को चेज कर लिया लेकिन इसके अलावा बाकी टीमें बड़े स्कोर का पीछा करने में असफल रही हैं जिसने PSL की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।

बासित अली की कड़ी टिप्पणी

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए 54 वर्षीय बासित अली ने PSL और पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और PSL टीमों की हालत एक जैसी है। इनमें माइंडसेट की कमी है। ये टीमें चेज नहीं कर पातीं। मुझे यह देखकर दुख होता है। PSL का स्तर गिर गया है। यह क्रिकेट नहीं है। चैंपियंस कप में इससे बेहतर क्रिकेट देखने को मिला।

बासित ने PSL के मुकाबलों में रोमांच की कमी को उजागर करते हुए IPL का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि IPL में बड़े स्कोर को आसानी से चेज कर लिया जाता है, जबकि PSL में टीमें 50-60 रनों से हार रही हैं। उन्होंने आगे कहा, IPL में ऐसे स्कोर एक ओवर पहले चेज हो जाते हैं। हमारे यहां टीमें इतने बड़े अंतर से हारती हैं। हसन अली अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और जल्द टीम में वापसी करेंगे। लेकिन प्रतिस्पर्धा की कमी के कारण मजा नहीं आ रहा।

IPL से तुलना और PSL का स्तर

बासित ने IPL को एक बेंचमार्क के रूप में पेश किया है। जहां रोमांचक और कांटे की टक्कर वाले मुकाबले दर्शकों को बांधे रखते हैं। दूसरी ओर PSL में बड़े स्कोर का पीछा करने में नाकामी और एकतरफा मुकाबलों ने दर्शकों का उत्साह कम किया है। बासित का मानना है कि PSL में प्रतिस्पर्धा की कमी ने इस लीग के आकर्षण को प्रभावित किया है। उन्होंने चैंपियंस कप जैसे टूर्नामेंट की तारीफ की जहां उनके मुताबिक बेहतर क्रिकेट देखने को मिला।

कराची और इस्लामाबाद की सफलता

PSL में अब तक केवल दो सफल चेज देखने को मिले हैं। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की और 140 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी ओर कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 234 रनों के विशाल स्कोर को जेम्स विंस की शतकीय पारी की मदद से चेज कर लिया। ये दोनों मुकाबले टूर्नामेंट के शुरुआती दिनों में हुए लेकिन उसके बाद टीमें चेजिंग में नाकाम रही हैं।