पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की नई पत्नी सना जावेद को सानिया मिर्जा के नाम से छेड़ा गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें सना जावेद एक क्रिकेट मैच के दौरान ग्राउंड पर नजर आ रही हैं। उन्हें देख दर्शकों में से एक शख्स सानिया मिर्जा को लेकर नारेबाजी करता सुनाई दे रहा है। सना जावेद के सामने सानिया का नाम आते ही उन्हें गुस्से में भी देखा जा सकता है।

PSL के मैच में पहुंची सना जावेद

जनसत्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता क्योंकि ऐसा ही एक वीडियो और वायरल है जिसमें वही शख्स सना जावेद का नाम चिल्ला रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मैच का है जहां सना जावेद अपने शौहर शोएब मलिक को चीयर करने पहुंची थी। यह मैच मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेला गया था।

शोएब की तीसरी पत्नी हैं सना जावेद

बता दें कि शोएब मलिक ने हाल ही में सानिया मिर्जा को तलाक देने के बाद सना जावेद से तीसरी शादी की थी। शोएब मलिक ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर सना जावेद के साथ निकाह की तस्वीरों को अपने नए रिश्ते और सानिया मिर्जा के साथ संबंध को खत्म करने का ऐलान कर दिया था। सानिया के तलाक की खबरों की पुष्टि बाद में उनके परिवार की ओर से भी कर दी गई थी।

पीएसल 2024 का पहला मैच खेलने उतरे थे शोएब

पाकिस्तान के लिए 287 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके शोएब मलिक रविवार को पीएसएल के सीजन 9 का पहला मैच खेलने उतरे। कराची किंग्स के लिए खेलते हुए शोएब मलिक ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पहले ही मैच में हाफ सेंचुरी लगा दी। मलिक ने 35 गेंदों में 53 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि उनकी टीम कराची किंग्स यह मुकाबला 55 रन से हार गई।