पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन का आगाज 17 फरवरी से हो रहा है। पाकिस्तानी टीम समेत दुनियाभर के कई बड़े नाम इस लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। पाकिस्तानी प्लेयर्स ने पीएसएल की तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व कप्तान बाबर आजम पीएसएल में पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलेंगे। वह इस टीम के कप्तान भी हैं। बाबर ने टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले पेशावर जाल्मी के लिए एक प्रैक्टिस मैच खेला।

पीएसएल के लिए तैयार 17 साल के जीशान

बाबर ने इस मैच में पाकिस्तान के ही 17 वर्षीय गेंदबाज मोहम्मद जीशान का सामना किया। मोहम्मद जीशान अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी पेस और बेहतरीन गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में आए थे। मोहम्मद जीशान इस बार पीएसएल में पेशावर जाल्मी का ही हिस्सा हैं जहां वह नवीन उल हक और लुंगी एनगिडी जैसे बड़े नामों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। जीशान की तैयारी पीएसएल को लेकर कैसी है यह उन्होंने इस प्रैक्टिस मैच में दिखा दिया।

बाबर के खिलाफ जीशान ने डाला एक मेडन ओवर

इस प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जीशान बाबर आजम को गेंदबाजी कर रहे हैं। जीशान ने अपनी पेस से बाबर आजम को भी हैरान कर दिया। बाबर के खिलाफ जीशान ने एक ओवर मेडन निकाला जिसमें से कई गेंद तो बाबर के बल्ले से भी नहीं लगी। जीशान के इस वीडियो के बाद लोग उन्हें पाकिस्तान का नया शोएब अख्तर बता रहे हैं। 6 फीट 8 इंच के जीशान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।