पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में अनियमितता का एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे पाकिस्तान क्रिकेट प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे और नारे लगाते दिख रहे हैं। बच्चों का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मैच देखने के लिए टिक लिए थे। इसके बावजूद स्टेडियम में उन्हें एंट्री करने से रोक दिया।

बता दें कि कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर (ओमिक्रॉन वैरिएंट) के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें सीजन का आयोजन हो रहा है। लीग के सभी मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। स्टेडियम में मैच देखने के लिए फैंस की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं।

मैच देखने के लिए फैंस अपने बच्चों और परिवारों के साथ कराची के नेशनल स्टेडियम पहुंचे। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों की स्टेडियम में एंट्री नहीं करने दी। इसके बाद फैंस, सुरक्षाकर्मियों और आयोजन से जुड़े अधिकारियों के बीच हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद बच्चों के साध उनके अभिभावक भी धरने पर बैठ गए।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ‘क्रिकेट के दीवाने’ बच्चे कह रहे हैं, ‘हमें स्टेडियम के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।’ उनके विरोध का कारण पूछने पर एक बच्चे ने जियो टीवी से कहा, ‘इनकी शिकायत करें।’ एक अन्य बच्चे ने शिकायत करते हुए कहा, ‘पहले बोला नहीं कि वैक्सीन लगाकर आओ। टिकट में भी नहीं लिखा था।’

लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने नई टीम के नाम का किया ऐलान, ‘लखनऊ सुपर जाइंट्स’ होगा नाम

एक अन्य बच्चे ने कहा, ‘टिकट दे दिया फिर बोलते हैं कि वैक्सीनेशन वालों को ही एंट्री मिलेगी, और टिकट के पैसे भी वापस नहीं दे रहे हैं।’ अन्य बच्चों ने भी कहा, ‘कम्प्लेंट करें आप लोग। हमारे पैसे हमें वापस करें। यह गलत बात है।’ वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह बच्चों के टिकट के पैसे वापस करेगा। पीसीबी (Pakistan Cricket Board) सीईओ (CEO) सलमान नासिर ने कहा, ‘जिन 12 साल से कम उम्र के बच्चों ने पीएसएल के टिकट खरीदें हैं, उन्हें उनका पैसा वापस किया जाएगा।’ सलमान नासिर ने यह भी बताया कि यह पैसे उन्हीं लोगों को वापस दिए जाएंगे, जिन्होंने 30 जनवरी से पहले के मैच के लिए टिकट खरीदें होंगे।