कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीसीबी) को तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई है। इस पर दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लताड़ा है। उन्होंने सीईओ वसीम खान पर हमले नहीं किए, लेकिन अध्यक्ष एहसान मनी को जमकर कोसा है। अख्तर ने कहा कि वसीम खान पाकिस्तान में क्रिकेट को पटरी पर लाने में सबसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनके आसपास की टीम नालायक है और नालायकों से काम नहीं चलता।
दरअसल, पाकिस्तान की इस घरेलू टी20 लीग में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई थी। पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पीसीबी ने पीएसएल को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है।’ अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘जो लोग टेप बॉल क्रिकेट आयोजित नहीं कर सकते वो पाकिस्तान सुपर लीग करा रहे हैं। पीसीबी की मेडिकल टीम के डॉक्टर बिल्कुल बेकार हैं और उन्होंने खिलाड़ियों की जान खतरे में डाली है।’’
अख्तर ने कहा, ‘‘मेडिकल टीम खिलाफ जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई जरूरी है। अगर किसी खिलाड़ी की जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता? इस मुद्दे पर एहसान मनी को जवाब देना चाहिए लेकिन उन्होंने वसीम खान को आगे कर दिया है। वसीम खान को ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है और पीसीबी चीफ छिपे हुए हैं। पीसीबी एक ऐसी संस्था है जिसके वाहियात होने पर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। वसीम खान ही काम के हैं बाकी सब नाकारे हैं।’’
शोएब ने कहा, ‘‘पीसीबी पाकिस्तान सुपर लीग को बर्बाद करने में कामयाब रहा है और इससे उनके देश की छवि और खराब होगी। पीएसएल के दौरान वाहब रियाज समेत पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने बायोबबल तोड़ा और गाड़ियों में घूमते भी नजर आए।’’ इस मुद्दे पर अख्तर ने पाकिस्तान की अदालत समेत प्रधानमंत्री इमरान खान से जांच की मांग की है और कहा है कि अगर इसकी जांच अच्छे से नहीं हुई तो मीडिया और वह मिलकर उनसे कई सवाल करेंगे।