पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की टीम मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) को टूर्नामेंट के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी क्रिकेटर शाहिद टूर्नामेंट के शेष भाग से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार (24 मई) को कहा कि स्टार ऑलराउंडर अफरीदी पीठ की चोट के कारण पीएसएल में नहीं खेल पाएंगे। दूसरी ओर, तेज गेंदबाज नसीम शाह को कोरोना नियमों के उल्लंघन के कारण टूर्नामेंट से निष्कासित कर दिया गया।

पाकिस्तान की प्रीमियर घरेलू टी-20 लीग अगले महीने अबुधाबी में बहाल होगी जिसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था। उस समय छह फ्रेंचाइजी में कई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। अफरीदी ने कराची में लीग के पांच में से चार मैचों में मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने दो पारियों में महज तीन रन बनाए थे और 15 ओवर में दो विकेट चटकाए थे। उन्हें कराची में ट्रेनिंग के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ।

अफरीदी को डॉक्टर ने जांच के बाद पूरी तरह आराम करने को कहा। अफरीदी ने बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मुझे आराम की सलाह दी गई है। मैं अपनी टीम मुल्तान सुल्तान्स के साथ नहीं जा सकता।’’ दूसरी ओर, पीसीबी ने तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को देश से रवाना होने से पहले कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के कारण पीएसएल के बाकी बचे मैचों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया। पीसीबी ने बयान जारी करके बताया कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के शाह को आरटी पीसीआर परीक्षण की पुरानी रिपोर्ट के साथ लाहौर में होटल में पहुंचने के कारण टीम से बाहर किया गया।

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘इस कारण यह तेज गेंदबाज 26 मई को संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी नहीं जा पाएगा और वह प्रतियोगिता से बाहर हो गया है।’’ 19 वर्षीय शाह अब तक नौ टेस्ट मैचों में खेला है। पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों को 48 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 24 मई तक टीम होटलों में पहुंचने के लिए कहा था। पीसीबी ने कहा, ‘‘नसीम ने 18 मई को किए गए परीक्षण की पीसीआर रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद उन्हें अलग तल पर रखा गया। पीएसएल की चिकित्सा सलाहकार पैनल की सिफारिशों के बाद उन्हें बाहर करने का फैसला किया गया।’’