पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2021) में शनिवार (12 जून) को एक बड़ा हादसा हुआ। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस फील्डिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे डुप्लेसिस पेशावर जाल्मी के खिलाफ चोटिल हुए। वे अपने टीम के साथी मोहम्मद हसनैन से टकरा गए। डुप्लेसिस को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया।
पेशावर जाल्मी की पारी के 7वें ओवर में बाउंड्री रोकने के लिए डाइव लगाने के दौरान डुप्लेसिस पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन से टकरा गए। डुप्लेसिस का सिर हसनैन के घुटने में लग गया। डुप्लेसिस कुछ मिनट के लिए जमीन पर पड़े रहे। ग्लेडिएटर्स के फिजियो ने उनकी देखभाल की। प्राथमिक उपचार के बाद वे पवेलियन जाने के लिए खड़े हो गए। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डुप्लेसिस को आगे के स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
BREAKING – Faf du Plessis has been sent to hospital for a check-up after he collided with Mohammad Hasnain while fielding in PSL game.#FafduPlessis #PSL pic.twitter.com/RnT9sCPDkz
— AMAL (@i_auguzto) June 12, 2021
सैम अयूब को डु प्लेसिस के लिए कन्कशन विकल्प के रूप में नामित किया गया। 19 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच टी20 मैच खेले हैं। ये सभी पीएसएल 2021 के शुरुआती दौर में थे। सैम अयूब ने ओपनिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की। उन्होंने 31 मैच में 35 रन बनाए। इस दौरान 5 चौके लगाए। अयूब बड़ी पारी नहीं खेल सके और क्वेटा की टीम को सीजन में छठी हार का सामना करना पड़ा।
मैच में टॉस जीतकर क्वेटा के कप्तान सरफराज अहमद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पेशावर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। डेविज मिलर ने 73 रन, कामरान अकमल ने 59 रन और रॉवमन पॉवेल ने 43 रन बनाए। जवाब में क्वेटा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। अंक तालिका में पेशावर की टीम 7 मैच में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वह दूसरे स्थान पर काबिज इस्लामाबाद यूनाइटेड (8 अंक) से रनरेट में पीछे है। दूसरी ओर, हार के बाद क्वेटा के 7 मैच में सिर्फ 2 अंक है। वह सबसे नीचे छठे स्थान पर है।