प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) की शुरुआत दस दिसंबर को दिल्ली में खेले गए मुकाबले से होगा। सोमवार को प्रो लीग का कार्यक्रम जारी किया गया। राजधानी में टूर्नामेंट के शुरुआती चरण, सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा। पीडब्ल्यूएल के प्रमोटर प्रोस्पोर्टीफाई ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
सेमीफाइनल 25 और 26 दिसंबर जबकि फाइनल 27 दिसंबर को होगा। शहर आधारित छह टीमों का यह टूर्नामेंट दस दिसंबर को केडी जाधव स्टेडियम में शुरू होगा। राजधानी में अगले दो दिन भी इस टूर्नामेंट के मुकाबले होंगे। जब स्थानीय फ्रेंचाइजी दिल्ली वीर के घरेलू चरण के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 13 से 15 दिसंबर तक लुधियाना में मुकाबले होंगे जहां सीडीआर पंजाब रायल्स अपने घरेलू मुकाबले खेलेगा। हरियाणा हैमर्स के घरेलू मुकाबले गुड़गांव की हयात रीजेंसी में 16 से 18 दिसंबर तक होंगे।
नोएडा का गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय-एकलव्य खेल परिसर यूपी वारियर्स के घरेलू चरण के मुकाबले का आयोजन 19 और 20 दिसंबर को करेगा। टीमें इसके बाद मुंबईचे गरू ड़ के घरेलू मुकाबलों के लिए फिल्म सिटी के रिलायंस स्टुडियो जाएंगी जहां 21 और 22 दिसंबर को मुकाबले होंगे। बंगलुरु का कोरामंगला स्टेडियम 23 और 24 दिसंबर को बंगलुरु योद्धा के घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा जिसके