प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 11 दिसंबर को खेले गए पहले मुकाबले में पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं दिन का दूसरे मुकाबले में यूपी और तेलुगु के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला और पहले हाफ में यूपी की टीम एक अंक के अंतर से पीछे थी। वहीं जब खेल का आखिरी 10 मिनट बाकी था तब तक दोनों टीमों के बीच केवल एक ही अंक का अंतर था लेकिन इसके बाद यूपी की टीम ने शानदार वापसी की और तेलुगु कुछ खास कमाल नही कर सकी। इस मुकाबले में यूपी की टीम ने तेलुगु को 27-20 के अंतर से पटखनी दी।
ये दोनों ही मुकाबले विजाग के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहै है। पहले मुकाबले की अगर बात करें तो दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, अब तक मुंबा की टीम 77 अंको के साथ जोन ए के शीर्ष पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं दबंग दिल्ली कुल 60 अंको के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में अंको के गणित के हिसाब से तेलुगु की टीम ज्यादा प्रभावी नजर आ रही है। टाइटंस 44 अंको के साथ जोन के तीसरे स्थान पर काबिज है वहीं यूपी 34 अंको के साथ निचले पायदान पर पहुंच गया है। ऐसे में ये दोनों ही मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद हैं।
Highlights
शानदार मुकाबले में तेलुगु की टीम को यूपी ने तेलुगू को 27-20 के अंतर से करारी शिकस्त दी।
बेहद रोमांचक मुकाबला देखा जा रहा है दोनों ही टीमों के बीच में 10 मिनट का खेल और बाकी है और दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर है। यूपी की टीम 16-15 से तेलुगू पर बढ़त बनाए हुए हैा।
यूपी और तेलुगू के बीच पहले हाफ में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। आखिरी मिनटों तक दोनों में बराबरी की जंग चलने के बाद तेलुगु की टीम ने 1 अंक की बढ़त बनाई। पहला हाफ 11-10 के अंतर से खत्म हुआ।
तेलुगु और यूपी के बीच करीब 10 मिनट का खेल हो चुका हो लेकिन दोनों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल रही है। 5-5 के अंतर से दोनों बराबरी पर हैं।
थोड़ी ही देर में तेलुगु और यूपी के बीच मुकाबला शुरू होने जा रहा है। इस रोचक मुकाबले में देखना होगा कि किसका पलड़ा भारी पड़ता है।
पहले मुकाबले में मुंबा की टीम ने दबंग दिल्ली को करारी शिकस्त देते हुए 44-19 के अंतर से हराया है। दिल्ली मुंबई के आगे बिल्कुल बेबस सी नजर आई।
मुंबा ने दूसरे हाफ में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती 10 मिनट में दिल्ली पर 27-15 की बढ़त बना ली है। दिल्ली की राह आसान नहीं दिख रही है।
पहले हाफ में मुंबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 8 अंको से पछाड़ रखा है। 19-11 की इस बढ़त को देखना होगा दिल्ली की टीम किस तरह से रोका पाती है।
10 मिनट का खेल हो चुका है अब तक मुंबा की टीम ने 8-5 की बढ़त बनाए हुई है। अब देखना होगा कि इस पहले हाफ के बचे 10 मिनट में दिल्ली कैसे वापसी करती है।
अभी 5 मिनट का खेल ही हुआ है लेकिन इस बीच मुंबा की टीम ने दिल्ली पर 4 अंकों की बढ़त बना ली है। हालांकि दिल्ली शानदार लय में दिख रही है।
यू मुंबा और दबंग दिल्ली के बीच रोमांचक जंग शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में कौन सी टीम भारी पड़ती है। पहले हाफ का खेल काफी तस्वीरें साफ कर देगा।
7 अंकों के साथ मुंबई की टीम जोन ए में शीर्ष पर है, वहीं दबंग दिल्ली कुल 60 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अब देखना होगा कि आखिर किस तरह का मुकाबला होता है।
पहले मुकाबले की अगर बात करें तो दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद शानदार होने का अनुमान है। हालांकि इस मुकाबले में मुंबई की टीम का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है।