Pro Kabaddi 2023-24, Dabang Delhi KC vs UP Yoddhas: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में पटना लेग के आज दो मुकाबले हुए। सीजन का 91वां मैच पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन के बीच खेला गया। यह रोमांचक मुकाबला 32-32 से टाई रहा। यह सीजन का 7वां टाई था। इस मुकाबले के टाई होने के बाद तेलुगु टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पटना पाइरेट्स के खिलाफ टाई मुकाबले के बाद पुणेरी पलटन टॉप पर पहुंच गई है। वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली का सामना यूपी योद्धाज से हुआ। इस मैच में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धाज को 36-26 से हरा दिया। 10 पॉइंट्स के अंतर से मिली इस जीत के बाद दिल्ली ने अंक तालिका में तीसरा स्थान बरकरा रखा। दबंद दिल्ली का यह दिल्ली लेग से पहले आखिरी मैच था।

Live Updates

Pro Kabaddi 2023-24: पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को ही बंगाल वॉरियर्स को 44-28 से हराया था।

22:08 (IST) 27 Jan 2024
Pro Kabaddi 2023-24 Live Score: दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धाज को 36-26 से हराया

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का 92वां मैच दबंग दिल्ली और यूपी योद्धाज के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने यूपी की टीम को 36-26 से हरा दिया। दबंद दिल्ली की जीत का अंतर 10 पॉइंट्स का रहा। इस जीत ने दिल्ली के प्लेऑफ में जाने के रास्ते को लगभग साफ कर दिया।

21:26 (IST) 27 Jan 2024
Dabang Delhi KC vs UP Yoddhas Live Score: पहले हाफ के बाद दिल्ली के पास 7 पॉइंट्स की बढ़त

पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली की यूपी योद्धाज पर 7 पॉइंट्स की बढ़त है। फर्स्ट हाफ के बाद स्कोर 20-13 है। दबंद दिल्ली की ओर से आशु मलिक ने सबसे अधिक 7 पॉइंट हासिल किए। वहीं यूपी योद्धाज की ओर से गगन गौड़ा ने 7 पॉइंट हासिल किए।

21:12 (IST) 27 Jan 2024
Dabang Delhi KC vs UP Yoddhas Live Score: यूपी योद्धाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना

आज के दूसरे मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ यूपी योद्धाज ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया है। दोनों की टीम इस प्रकार है।

दबंग दिल्ली: आशु मलिक, मोहित, विक्रांत, मीतू शर्मा, मंजीत, योगेश, विशाल भारद्वाज

यूपी योद्धा: प्रदीप नरवाल, आशु सिंह, हरेंद्र कुमार, शिवम चौधरी, गगना गौड़ा, हितेश, सुमित।

21:05 (IST) 27 Jan 2024
Pro Kabaddi 2023-24 Live Score: पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन का मैच रहा टाई

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 का 91वां मैच पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन के बीच खेला गया। यह बेहद रोमांचक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ। पहले हाफ में 4 पॉइंट की बढ़त रखने वाली पुणेरी पलटन दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स की चुनौती का सामना नहीं कर पाई और पटना ने तेजी से बढ़त बनाते हुए मैच को टाई किया। आखिरी पुणेरी पलटन ने तेजी से पॉइंट हासिल करते हुए मैच टाई कराया। यह इस सीजन का 7वां टाई मैच था।

20:30 (IST) 27 Jan 2024
Pro Kabaddi 2023-24 Live Score: पहले हाफ के बाद पुणेरी पलटन के पास 5 पॉइंट्स की बढ़त

पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबले का फर्स्ट हाफ खत्म हो गया है। पहले हाफ के बाद पटना पर पुणेरी ने 5 पॉइंट की बढ़त हासिल की हुई है। फर्स्ट हाफ के बाद का स्कोर 19-14 है।

20:07 (IST) 27 Jan 2024
Pro Kabaddi 2023-24 Live Score: पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन की टीम

दोनों की टीम इस प्रकार है।

पटना पाइरेट्स: सचिन, मयूर कदम, बाबू एम, संदीप कुमार, मंजीत, कृष्ण, अंकित

पुणेरी पलटन: असलम इनामदार, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, गौरव खत्री, मोहम्मदरेज़ा चियानेह।

20:04 (IST) 27 Jan 2024
Pro Kabaddi 2023-24 Live Score: पटना पाइरेट्स ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के 91वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स की टक्कर पुनेरी पलटन से है। अपने 16वें मुकाबले में पटना ने टॉस जीतकर कोर्ट का फैसला किया है। पुनेरी पलटन ने पहले ही रेड में 2 पॉइंट हासिल किए।

19:34 (IST) 27 Jan 2024
Pro Kabaddi 2023-24 Live Score: पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन की संभावित टीम

पटना पाइरेट्स

सचिन तंवर (कप्तान), मंजीत दहिया, सुधाकर एम, बाबू एम, कृष्णा ढुल, मयूर कदम और अंकित।

पुनेरी पलटन

असलम इनामदार (कप्तान), मोहित गोयत, मोहम्मदरेज़ा शादलू, पंकज मोहिते, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत और गौरव खत्री।

पटना पाइरेट्स ने अभी तक खेले 15 में से 7 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 42 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। दूसरी ओर पुनेरी पलटन के 14 मैचों में 11 जीत के बाद 60 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पुनेरी पलटन का पिछला मैच टाई रहा था और वो इस बार हर हालत में जीत दर्ज करना चाहेंगे। वहीं दूसरे मैच में दबंग दिल्ली भी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दबंग दिल्ली ने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं और यह टीम 15 में से 9 जीते के साथ 54 पॉइंट लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं यूपी योद्धाज की स्थिति अच्छी नहीं है। यूपी योद्धाज के 15 मैचों में 3 जीत के बाद 23 अंक हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 11वें पायदान पर है।