Pro Kabaddi 2023-24, Haryana Steelers vs Dabang Delhi K.C. : प्रो कबड्डी लीग 2023-24 के हैदराबाद लेग में 24 जनवरी को 2 मैच हुए। दोनों मुकाबले हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में खेले गए। पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली के.सी. के बीच खेला गया। आशु मलिक के अंतिम सेकेंड में दो रेड अंक की मदद से दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-32 से शिकस्त दी। ब्रेक तक दिल्ली की टीम ने 18-13 से बढ़त बनाई हुई थी। इसके बाद दोनों टीमें 28-28 के बाद 31-31 की बराबरी पर पहुंच गई, लेकिन आशु मलिक ने फिर मैच के अंतिम क्षण में दो रेड अंक से दबंग दिल्ली को रोमांचक जीत दिलाई।
दूसरा मैच तेलुगु टाइटंस बनाम तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। यह मैच तमिल थलाइवाज ने 54-29 से जीता। इस मैच के साथ ही हैदराबाद लेग के मुकाबले पूरे हुए। अब पटना लेग के मुकाबले होंगे। हरियाणा स्टीलर्स अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। उसने अब तक 15 मैच खेले हैं। इसमें से 8 में जीत हासिल की है, जबकि 6 गंवाए हैं। एक मैच टाई रहा। उसके 45 अंक हैं। दबंग दिल्ली केसी ने अंक तालिका में तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति और मजबूत की। उसने अब तक 15 मैच खेले हैं। इसमें से 9 में जीत हासिल की है, जबकि 4 हारे हैं। दो मैच टाई रहा। उसके 54 अंक हैं।
तेलुगु टाइटंस अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर है। उसने अब तक 16 मैच खेले हैं। इसमें से सिर्फ 2 में उसे जीत हासिल हुई है, जबकि 14 में हार झेली है। उसके महज 16 अंक हैं। तमिल थलाइवाज की भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। वह अंक तालिका में 10वें नंबर पर बनी हुई है। उसने अब तक 15 मैच खेले हैं। इसमें से 6 में जीत हासिल की है, जबकि 9 हारे हैं। उसके 35 अंक हैं।
Pro Kabaddi 2023-24, Haryana Steelers vs Dabang Delhi K.C. : हैदराबाद चरण के आखिरी दिन दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को हराया।
तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ के अंत तक अपनी बढ़त को और बढ़ाया और 54-29 से मैच जीत लिया। हालांकि, इस जीत से अंक तालिका में उसकी स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ा। वह 10वें नंबर थी और उसी पर बनी हुई है। इस मैच के साथ ही हैदराबाद लेग पूरा हुआ। अब पटना में मुकाबले होंगे।
दूसरे हाफ में दस मिनट का खेल हो चुका है। इस समय स्कोर तमिल थलाइवाज के पक्ष में 34-16 है। इस तरह तेलुगु टाइटंस अब 18 अंक पीछे हो गई है। अब उसके लिए वापसी काफी मुश्किल लग रही है।
पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है। तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए तेलुगु टाइटंस पर 9 अंक की बढ़त बना ली है। इस स्कोर 20-11 से तमिल थलाइवाज के पक्ष में है। तमिल थलाइवाज इस समय अंक तालिका में 10वें नंबर पर है, जबकि तेलुगु टाइटंस सबसे निचली पायदान पर है।
ये है तमिल थलाइवाज की शुरुआती 7 लाइन अप है।
तेलुगु टाइंटस और तमिल थलाइवाज के बीच मैच शुरू हो चुका है। ये है तेलुगु टाइटंस की शुरुआती 7 लाइन अप है।
दिल्ली ने अपने नाम के अनुरूप मैच के अंतिम क्षणों में मैट पर अपनी दबंगई का परिचय दिया और हरियाणा स्टीलर्स को 3 अंक के अंतर से हरा दिया। एक समय दिल्ली 27-28 से पीछे थी, लेकिन इसके बाद आशु मलिक के सुपर टैकल ने उसे बराबरी दिलाई और 30-30 से बराबर कर दिया। जब दिल्ली 31-32 से पिछड़ी तब आशु ने फिर टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रही। इस तरह दबंग दिल्ली ने 35-32 से मैच जीत लिया।
दूसरे हाफ में दस मिनट का खेल हो चुका है। दबंग दिल्ली अपनी बढ़त गंवा चुकी है। अब स्कोर 27-24 से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में है। दबंग दिल्ली दूसरे हाफ के 7वें मिनट में ऑलआउट हो गई थी। इस कारण वह पिछड़ गई और अब भी पीछे ही है।
पहला हाफ खत्म हो चुका है। दबंग दिल्ली ने 18 अंक बनाए, जबकि हरियाणा स्टीलर्स 13 अंक ही बना पाई। इस तरह पहले हाफ के खत्म होने के समय दबंग दिल्ली के पास 5 अंकों की बढ़त हो गई थी।
11 मिनट का खेल हो चुका है। हरियाणा स्टीलर्स 4 अंक से पीछे है। दबंग दिल्ली केसी के 13 अंक हैं, जबकि हरियाणा स्टीलर्स के 9 अंक हैं।
दबंग दिल्ली की शुरुआती 7 लाइन अप: आशु मलिक, मोहित, विक्रांत, मंजीत, मीतू शर्मा, योगेश, विशाल भारद्वाज। टीम के अन्य सदस्य: मनु, आशीष सांगवान, बालासाहेब जाधव, आशीष, आकाश प्रशर, युवराज पांडेया, नितिन चंदेल
हरियाणा स्टीलर्स की शुरुआती 7 लाइन अप: सिद्धार्थ देसाई, मोहित नंदल, जयदीप दहिया, आशीष, विनय, राहुल सेठपाल, मोहित। टीम के अन्य सदस्य: नवीन कुंडू, सनी सहरावत, हर्ष, घनश्याम मगर, शिवम पटारे, तेजस पाटिल, मोनू हुडा।
प्रो कबड्डी लीग 2023-24 के हैदराबाद लेग में 23 जनवरी को यू मुंबा और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला टाई रहा था। इस मैच के बाद पुणेरी पलटन अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कायम है। उसने अब तक 14 मैच खेले हैं। इसमें से 11 में जीत हासिल की, जबकि दो में हार झेली। उसके 60 अंक हैं। यू मुंबा ने भी 14 मैच खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ 6 में ही जीत हासिल हुई है। उसने इतने ही मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। दो मैच टाई रहे। उसके 40 अंक हैं। वह अंक तालिका में 7वें से छठे स्थान पर पहुंच गई। शीर्ष पर काबिज जयपुर पिंक पैंथर्स ने 11 मैच जीते हैं। उसका स्कोर डिफरेंस 71 है, जबकि पुणेरी पलटन का 166 है। जयपुर पिंक पैंथर्स के 63 अंक हैं।