Pro Kabaddi 2023-24, U Mumba vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 के हैदराबाद लेग में 23 जनवरी को यू मुंबा और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच टाई रहा। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया। पहले हाफ के बाद पुणेरी पलटन दो अंक से पिछड़ गई थी, लेकिन उसने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच बराबरी पर छुड़ाया। यू मुंबा ने भी शानदार खेल दिखाया। दूसरे हाफ में एक समय यू मुंबा पिछड़ गई थी, लेकिन खेल खत्म होने के समय वह स्कोर 32-32 से बराबर करने में सफल रही। पहले हाफ में यू मुंबा ने पुणेरी पलटन पर 2 पॉइंट्स की लीड बनाई थी। पहले हाफ के समय स्कोर यू मुंबा के पक्ष में 19-17 था। इस मैच के बाद पुणेरी पलटन अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कायम है। उसने अब तक 14 मैच खेले हैं। इसमें से 11 में जीत हासिल की, जबकि दो में हार झेली। उसके 60 पॉइंट्स हो गए हैं। यू मुंबा ने भी अब तक 14 मैच खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ 6 में ही जीत हासिल हुई है। उसने इतने ही मुकाबलों में हार झेली है। दो मैच टाई रहे। उसके अब 40 अंक हो गए हैं। वह अंक तालिका में 7वें से छठे स्थान पर पहुंच गई। शीर्ष पर काबिज जयपुर पिंक पैंथर्स ने 11 मैच ही जीते हैं, लेकिन उसका स्कोर डिफरेंस 71 ही है, जबकि पुणेरी पलटन का 166 है। जयपुर पिंक पैंथर्स के 63 अंक हैं।
Pro Kabaddi 2023-24, U Mumba vs Puneri Paltan: पुणेरी पलटन और यू मुंबा के मैच में दोनों टीमों ने 32-32 अंक बनाए।
पुणेरी पलटन और यू मुंबा का मुकाबला टाई रहा। प्रो कबड्डी लीग 2023-24 का यह छठा मैच है, जिसका नतीजा नहीं निकल पाया। पुणेरी पलटन और यू मुंबा दोनों ने 32-32 पॉइंट्स बनाए। इस मैच के बाद पुणेरी पलटन ने दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
अब सिर्फ दो मिनट का खेल बचा है। इस समय दोनों टीमों का स्कोर 31-31 से बराबर है। पुणेरी पलटन ने दूसरे हाफ में शुरुआत से आक्रामक खेल दिखाया और बहुत जल्द ही बराबरी की।
यू मुंबा के गुमान सिंह के पास आठ रेड पॉइंट हैं, जबकि असलम इनामदार ने सात रेड पॉइंट बनाए हैं। वहीं, पुणेरी पलटन के कप्तान असलम मुस्तफा के 7 रेड पॉइंट हैं।
पहले हाफ का खेल हो चुका है। पुणेरी पलटन की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन उसके बाद उसने न सिर्फ लीड गंवाई, बल्कि पहले हाफ के समय 2 अंक से पिछड़ भी चुकी थी। पहले हाफ के समय यू मुंबा और पुणेरी पलटन का स्कोर 19-17 था।
पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच मैच शुरू हो चुका है। पुणेरी पलटन ने यू मुंबा के खिलाफ शुरू से आक्रामक रणनीति अपनाई और चार मिनट के भीतर ही 3 अंकों की लीड हासिल की। चार मिनट के खेल के बाद पुणेरी पलटन और यू मुंबा का स्कोर 5-2 था।
ये है पुणेरी पलटन की स्टार्टिंग 7 लाइन अप
ये है यू मुंबा की स्टार्टिंग 7 लाइन अप
यू मुंबा के लिए अमीरमोहम्मद जफरदानेश प्रभावशाली रहे हैं। इस ऑलराउंडर के अब तक कुल 103 अंक हैं। पुणेरी पलटन के लिए असलम इनामदार 13 मैचों में 99 अंकों के साथ सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।
पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच हेड टू हेड की बात करें तो यू मुंबा का रिकॉर्ड बेहतर है। प्रो कबड्डी लीग में पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से यू मुंबा ने 10 में जीत हासिल की है, जबकि पुणेरी पलटन 9 मुकाबलों को अपने नाम करने में सफल रही। दो मैच टाई रहे।
जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। आज हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में पुणेरी पलटन और यू मुंबा के बीच मुकाबला है। मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा।
प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में सोमवार 22 जनवरी को हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में गत चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स पर 42-25 से जीत हासिल की। अर्जुन देशवाल (15 रेड अंक) और अंकुश (छह टैकल अंक) मैच के स्टार रहे। इन दोनों के दमखम से जयपुर की टीम ने अपनी जीत के सिलसिला सात मैचों तक बढ़ा दिया। अर्जुन का यह लगातार सातवां ‘सुपर 10’ है। इस जीत से जयपुर की टीम ने तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि बंगाल वॉरियर्स छठे पायदान पर है।