बंगाल वारियर्स ने मंगलवार को बंगलुरु बुल्स पर 26-22 की संघर्षपूर्ण जीत के साथ प्रो कबड्डी लीग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वारियर्स की टीम मध्यांतर तक 13-11 से आगे थी। वह बीच में कुछ समय के लिए एक अंक से पिछड़ भी गई थी लेकिन इसके बाद वह अपने 13वें मैच में नौवीं जीत दर्ज करने में सफल रही।
इस जीत से वारियर्स के 47 अंक हो गए हैं जबकि उसे अभी पुणेरी पल्टन के खिलाफ बुधवार को एक मैच और खेलना है। बंगाल अब लीग तालिका में पटना पाइरेट्स और यू मुंबा के बाद तीसरे स्थान पर है। बंगलुरु की यह 14 मैच में 12वीं हार है। उसने 14 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया।