प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन यानी पीकेएल 2021-22 में हर टीम अपने 3-3 मैच खेल चुकी है। इसमें दबंग दिल्ली, गुजरात जॉयंट्स, बंगाल वारियर्स और यूपी योद्धा ने 4-4 मैच खेले हैं। दबंग दिल्ली ने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं। वह 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दबंग दिल्ली पिछले सीजन यानी पीकेएल 2019 की फाइनलिस्ट है। वहीं, पीकेएल 2019 की चैंपियन बंगाल वारियर्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष-4 से बाहर है। वह पांचवें नंबर पर है। उसके 4 में से 2 मैच जीते और 2 मैच हारे हैं। उसके 10 अंक हैं।
पटना पायरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं। इनमें से तीनों ने अपने 2-2 मैच जीते हैं। पटना पायरेट्स 11 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। उससे ऊपर यानी दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है। हालांकि, उसने 4 में से सिर्फ एक मैच ही जीता है, लेकिन उसने 2 मैच टाई खेले हैं। वहीं एक मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है। चौथे नंबर पर अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक पैंथर्स है। उसने 3 में से 2 मैच जीते हैं। उसके 11 अंक हैं।
हालांकि, स्कोर डिफरेंस के मामले में वह पांचवें नंबर पर है। उसका स्कोर डिफरेंस -2 है। दबंग दिल्ली स्कोर डिफरेंस के मामले में भी शीर्ष पर है। उसका स्कोर अंतर 32 है। पटना पायरेट्स दूसरे नंबर पर है। उसका स्कोर डिफरेंस 14 है।
ऐसे में दबंग दिल्ली और पटना पायरेट्स का सीधे सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है। इस मामले में यू मुंबा तीसरे नंबर पर है। उसका स्कोर डिफरेंस 12 है। गुजरात जायंट्स 2 स्कोर डिफरेंस के साथ चौथे नंबर पर है। बंगाल वारियर्स का स्कोर डिफरेंस -10 है। 29 दिसंबर 2021 के मुकाबले में कौन जीता कौन हारा यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ताजा पॉइंट्स टेबल यहां देखें (29 दिसंबर 2021 के मुकाबलों तक)

पीकेएल के नियम के मुताबिक, जीतने वाली टीम को 5 अंक मिलते हैं। मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को 3-3 अंक मिलते हैं। यदि कोई टीम 7 पॉइंट के कम के अंतर से हारती है तो उसे एक अंक हासिल होता है।
प्रो कबड्डी लीग की अंक तालिका में शीर्ष-6 में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं। टॉप-2 को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलती है, जबकि बाकी की चार टीमों को एलिमिनेटर्स मुकाबले खेलने पड़ते हैं।