जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक हुड्डा के 10 अंक और अर्जुन देसवाल के 9 अंक की बदौलत शानदार खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में शुक्रवार को बड़ा उलटफेर कर दिया। जयपुर ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज और तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स पर 38-28 की बड़ी जीत दर्ज की।

वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए गुजरात जायंट्स को 46-37 से हराया। बेंगलुरु के जीत के नायक 19 अंक बनाने वाले कप्तान पवन सहरावत रहे। बुल्स की जीत और पटना की हार से पॉइंट्स टेबल में टॉप की टीम का नाम भी बदल गया है। बेंगलुरु बुल्स अब 38 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।

इससे पहले पटना की हार का मुख्य कारण रहा डिफेंस का लचर प्रदर्शन जो सिर्फ चार अंक ही जुटा सके। दूसरी तरफ लीग के इतिहास की पहली चैम्पियन जयपुर के डिफेंस ने नौ अंक जुटाए हैं। पटना के लिए मोनू गोयत ने सात जबकि कप्तान प्रशांत राय ने छह अंक बनाए।

पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

मौजूदा सत्र में यह जयपुर की यह चौथी जीत है जबकि पटना को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु की टीम गुजरात के खिलाफ जीत के बाद तालिका में पटना की जगह शीर्ष पर पहुंच गई है। 10 मैचों में सात जीत से उनके नाम 38 अंक हैं। वहीं पटना पाइरेट्स अब पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई है। टीम के नौ मैचों में 34 अंक है।

जयपुर की टीम आज की जीत से 12 टीमों की अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। तो गुजरात जायंट्स की टीम 11वें स्थान पर है। अन्य टीमों की बात करें तो तेलुगु टाइटन्स को पहली जीत का इंतजार है और वह पॉइंट्स टेबल में 8 मैच में 10 अंक लेकर आखिरी यानी 12वें स्थान पर है। दबंग दिल्ली की गाड़ी थोड़ा लड़खड़ा गई है और वे अब काफी दिन तक टॉप पर रहने के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

तमिल थलाइवाज (27) 5वें, यू मुम्बा (25) छठे, यूपी योद्धा (23) 7वें, हरियाणा स्टीलर्स (23) 8वें, बंगाल वॉरियर्स (22) 9वें और पुणेरी पलटन (21) 10वें स्थान पर हैं। यह है लीग की बाकी टीमों का हाल। हालांकि, ये अंक तालिका 14 जनवरी 2022 को हुए मुकाबलों के बाद का है जिसमें आगे बदलाव संभव है।