Pro Kabaddi 2018, Patna Pirates vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज वीक के मैच में रविवार को मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 43-32 से करारी शिकस्त दी। हरियाणा की नौ मैचों में यह तीसरी जीत है। टीम के अब 16 अंक हैं और वह जोन-ए में तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। मेजबान पटना की सात मैचों में यह चौथी और घर में लगातार दूसरी हार है। पटना के 17 अंक हैं और वह जोन-बी में अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले 10 मिनट तक हरियाणा की टीम 9-8 से आगे थी । इसके पांच मिनट बाद भी उसने 15-10 से अपनी बढ़त को कायम रखा।
मैच के दूसरे हाफ के पांच मिनट बाद भी हरियाणा स्टीलर्स 22-16 से आगे थी। मेहमान टीम ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 42-28 से विशाल अंतर से मैच जीत लिया । हरियाणा के लिए नवीन ने 12, विकास कंडोला ने 10 और कुलदीप सिंह ने पांच अंक लिए । टीम ने रेड से 21, टैकल से 15, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक जुटाए। पटना के लिए कप्तान प्रदीप नरवाल ने 14, विजय ने सात और विकास काले ने चार अंक हासिल किए । पटना ने रेड से 23, टैकल से आठ और एक अतिरिक्त अंक अपने नाम किया।
दिल्ली के दबंगों को हराकर यूपी के योद्धा शीर्ष पर: पहले हाफ में 25-17 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों में यूपी योद्धा ने आज के पहले मैच में दबंग दिल्ली को 38-36 से मात दी। इस जीत के साथ ही यूपी ने दिल्ली के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है। यूपी की सात मैचों में यह तीसरी जीत है। टीम के अब 21 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी की तालिका में चौथे स्थान से शीर्ष पर पहुंच गया है । दिल्ली को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के अब 15 अंक हैं और वह जोन-ए में अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है।
पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबले का पहला हाफ 25-17 से यूपी के नाम रहा। यूपी की टीम पहले हाफ की समाप्ति से दो मिनट पहले तक 22-15 से आगे थी। इसके एक मिनट बाद ही दिल्ली को आलआउट का सामना करना पड़ा और वह 16-25 से पीछे हो गई। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एक समय दोनों टीमों के बीच मुकाबला 32-32 से बराबरी पर था।
मैच के आखिरी पांच मिनट दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला रहा और दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए काफी संघर्ष देखने को मिला। आखिरी के एक मिनट के अंदर स्कोर 37-36 से यूपी के पक्ष में चला गया। मैच के आखिरी 41 सेकेंड में यूपी ने एक और अंक लेकर स्कोर 38-36 पहुंचा दिया और इस तरह वह मैच अपने नाम करने में सफल रहा।
यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने 12, प्रशांत कुमार राय ने 11 और नितेश कुमार ने चार अंक जुटाए। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 13, रंजीत ने 10 और राजेश नरवाल ने तीन अंक हासिल किए।
हरियाणा स्टीलर्स ने मैच में 43-32 से जीत दर्ज की।
मैच खत्म होने में 2 मिनट बाकी। हरियाणा स्टीलर्स के पास मजबूत लीड। यहां से पटना के लिए वापसी को कोई मौका नहीं है। हरियाणा 42, पटना 28
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। हरियाणा के पास 28-21 से लीड है।
पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है। हरियाणा ने मैच में 17-15 से लीड बना रखी है।
मैच खत्म होने में 4 मिनट शेष। हरियाणा ने मैच में 5 अंक से लीड बना रखी है। हरियाणा 15, पटना 10
मैच के पहले 8 मिनट तक पटना ने वापसी करते हुए 1 अंक की लीड बना ली है। हरिाणा के पास 3 खिलाड़ी शेष। पटना 7, हरियाणमा 6
पटना-हरियाणा के बीच दूसरे मैच की शुरुआत हो चुकी है। मैच के पहले 3 मिनट में हरियाणा ने 4-2 से लीड बना रखी है।
यूपी योद्धा ने मैच के अंतिम सेकेंडों में मैच 38-36 से अपने नाम किया।।
मैच खत्म होने में 2 मिनट का समय बाकी रह गया है। दिल्ली के पास महज 1 अंक की लीड शेष है। यूपी 35, दिल्ली 36
मैच के 34वें मिनट दोनों टीमें 32-32 की लीड पर हैं। श्रीकांत जाधव सुपर-10 के करीब।
मैच के 30वें मिनट दिल्ली तीसरी बार ऑलआउट हो चुकी है। नवीन कुमार अपना सुपर-10 पूरा कर चुके हैं। यूपी 31, दिल्ली 28
मैच के 26वें मिनट तक यूपी के पास 6 अंक की लीड है। आजाद सिंह सब्सिट्यूट होकर सीधा रेड में। दिल्ली ऑलआउट के नजदीक। दिल्ली 22, यूपी 28
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहली ही रेड में प्रशांत ने एंकल होल्ड कर यूपी के रेडर को दबोचा। नवीन कुमार सुपर-10 के करीब। दिल्ली 18, यूपी 25
मैच के पहले हाफ तक दिल्ली को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा यहां से यूपी ने मजबूत लीड बना रखी है। यूपी 25, दिल्ली 17
मैच के पहले 7 मिनट में दिल्ली ऑलआउट। इसी के साथ यूपी ने मैच में लीड बना ली है। यूपी 14, दिल्ली 12
मैच के पहले 7 मिनट में दिल्ली ने 6-5 से लीड बना रखी है। मैच कांटे की टक्कर का चल रहा है।
यूपी ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली रेड दबंग दिल्ली की, जिसमें दिल्ली ने बोनस लिया। मैच के पहले 2 मिनट में 2-2 की बराबरी देखने को मिली।
यूपी और दिल्ली के बीच आज का पहला मैच शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल मौजूद हैं।
दबंग दिल्ली की टीम में चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल समेत नवीब कुमार शामिल हैं।