Pro Kabaddi 2023-24, Telugu Titans vs UP Yoddhas: प्रो कबड्डी लीग में शनिवार को पहला मैच दबंग दिल्ली और यू मूंबा के बीच खेला गया। इस मैच में दबंग दिल्ली ने यू मूंबा की टीम को 39-33 के अंतर से हरा दिया। दूसरे मैच में तेलुगू टाइटंस का सामना यूपी योद्धा के साथ हुआ और इस मुकाबले में तेलुगु टीम को 49-32 के अंतर से जीत मिली। दबंग दिल्ली ने इस लीग में 14 मुकाबले खेले हैं जिसमें इस टीम को 8वीं जीत मिली तो वहीं यू मूंबा की टीम को 13वें मैच में छठी हार मिली। तेलुगु टाइटंस की इस सीजन में दूसरी जीत मिली जबकि इस टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं।
पहले मैच में दबंग दिल्ली ने यू मूंबा को हराया जबकि दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस ने यूपी योद्धा को मात दी।
तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच हुए मुकाबले में बाजी टाइटंस के हाथ रही और यूपी के योद्धा को 49-32 के अंतर से हार मिली। तेलुगु टाइटंस को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान पवन सेहरावत का रहा जिन्होंने 16 अंक हासिल किए तो वहीं इस टीम के लिए ओंकार पाटिल ने 10 अंक अर्जित किए। यूपी की तरफ से बेस्ट स्कोरर प्रदीप नरवाल (10 अंक) रहे।
इस मैच के पहले हाफ में तेलुगु टाइटंस ने यूपी योद्धा पर बढ़त बना ली है। हाफ टाइम खत्म होने तक टाइटंस की टीम यूपी से 24-16 से आगे चल रही है। टाइटंस के लिए पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा 9 अंक झटके जबकि यूपी के लिए हितेश और परदीप नरवाल ने 4-4 अंक हासिल किए।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की शुरुआती लाइनअप ऐसी है। इस मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने टॉस जीता और यूपी योद्धा ने पहला रेड डाला।
तेलुगु टाइटंस - पवन सहरावत, संदीप ढुल, अजीत पवार, मोहित, ओंकार मोरे, संजीवी, ओंकार पाटिल।
यूपी योद्धा - हरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, प्रदीप नरवाल, सुमित, हितेश, आशु सिंह, शिवम।
इस मुकाबले में पहले हाफ तक दबंग दिल्ली और यू मूंबा बराबरी पर थी, लेकिन दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली ने अच्छी वापसी करते हुए 39-33 से मैच में जीत दर्ज कर ली। दबंग दिल्ली की जीत के हीरो राइडर आशु मलिक रहे जिन्होंने 17 अंक हासिल किए तो वहीं यू मूंबा की तरफ से राइडर गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 13 अंक हासिल किए।
दिल्ली और यू मूंबा के बीच खेले जा रहे मैच में पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है और दोनों टीमें इस वक्त 16-16 की बराबरी पर हैं। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। दिल्ली के लिए इस मैच में पहले हाफ में आशु मलिक ने सबसे ज्यादा 4 अंक हासिल किए जबकि यू मूंबा की तरफ से राइडर गुमान सिंह ने 7 अंक बटोरे।
इस मैच में दबंग दिल्ली ने टॉस जीत लिया और यू मूंबा में पहला रेड किया। इस मैच के लिए दोनों टीमों की शुरुआती लाइनअप इस तरह से है।
दबंग दिल्ली के.सी. - मीतू शर्मा, मनु देशवाल, योगेश, आशीष, आशु मलिक, मोहित, विक्रांत।
यू मूंबा - अमीरमोहम्मद जफरदानेश, गुमान सिंह, सुरिंदर सिंह, गोकुलकन्नन, मुकिलन एस, बिट्टू, सोमबीर।
प्रो कबड्डी लीग में अब तक यू मूंबा की टीम दबंग दिल्ली पर हावी रही है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं जिसमें यू मूंबा ने 12 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली की टीम को 8 मैचों में जीत हासिल हुई है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक एक मैच ड्रॉ रहा है।
दबंग दिल्ली ने अब तक इस सीजन में 13 मैच खेले हैं जिसमें उसे 7 में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा है जबकि उसके 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। यू मूंबा ने 12 में से 6 मैच जीते हैं जबकि 5 मुकाबले गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ खेला है। यूपी की टीम ने 14 में से 3 मैच जीते हैं जबकि 10 मैचों में उसे हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है जबकि तेलुगु टाइटंस को 13 में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और 12 मैचों में उसे पराजय सामना करना पड़ा है।