Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल की करीब पहुंचकर विनेश फोगाट उससे चूक गईं थी और किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो तो उसकी स्थिति क्या रही होगी इसे सचमुच समझने की जरूरत है। खैर ये दौर भी गुजर गया था और फिर विनेश फोगाट नए रूप में दुनिया के सामने आईं और इस बार उनके साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी थी। विनेश को इस पार्टी का साथ मिला और वो अब राजनीति के जरिए समाज की गंदगी को दूर करने की कसम खा चुकी हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट से कांग्रेस की टिकट पर लड़ रही हैं।

विनेश फोगाट के लिए राजनीति में प्रवेश करना आसान नहीं था क्योंकि उनके सामने कई चुनौतियां थीं और वो खुद से लड़ रही थीं कि क्या वो यहां सफल हो पाएंगी। क्या राजनीति में आना उनके हित में होगा या फिर उनका दांव यहां नहीं चल पाया तो क्या होगा। उनके इस तमाम सवालों का जवाब प्रियंका गांधी ने दिया। प्रियंका गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान इस बात का खुलासा किया कि राजनीति में आने से पहले विनेश ने क्या कुछ शर्त रखी थी और फिर उन्होंने इसमें आने की बात को स्वीकार किया।

राजनीति में आने से पहले विनेश ने रखी थी ये शर्त

प्रियंका गांधी ने बताया कि जब हमने (विनेश फोगाट से) राजनीति में आने की बात की तब विनेश ने मुझसे ये नहीं कहा कि मुझे शान या शोहरत या फिर सत्ता चाहिए, उन्होंने ये सब नहीं कहा। विनेश हिचकिचा रही थीं, सोच रही थीं कि करना चाहिए या नहीं। फिर विनेश ने मेरे से कहा कि दीदी सच बताओ मुझे गलत बात मत बताओ, राजनीति में आने से क्या ये जो मेरी लड़ाई है हरियाणा की लड़कियों के लिए हरियाणा की मेरी बहनों के लिए, इसको मजबूती मिलेगी की नहीं। अगर मजबूत मिलेगी तभी मैं राजनीति में आऊंगी। इसके बाद मैंने बोला विनेश मिलेगी, मजबूती मिलेगी, तुम्हें और तुम्हारी बहनों को मिलेगी, हरियाणा की एक-एक लड़की को मिलेगी और बाद ही उन्होंने राजनीति में आने की बात को स्वीकार किया।

खुद विनेश फोगाट ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रियंका गांधी के इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि, हम झुकने वाले नहीं, हम लड़ने वाले हैं। जब दिल्ली की सड़कों पर आपकी बेटी, आपकी बहन को घसीटा गया, तब हमने न डरना सीखा, न झुकना। हम संघर्ष में डटे रहे, आपके हक की लड़ाई लड़ी। जब मेरी बड़ी बहन प्रियंका गांधी जी ने कहा कि ‘तुम चुनाव लड़ो,’ तो मैंने एक सवाल किया: क्या मैं राजनीति में आकर अपनी बहनों, समाज और लोगों के लिए कुछ कर सकती हूं? जवाब साफ था—हां, सब कुछ कर सकती हूं। यह लड़ाई सिर्फ सत्ता के खिलाफ नहीं, समाज के हक की है और मैं, विनेश फोगाट, कभी न रुकी, न झुकी, न डरी। आपके साथ इस संघर्ष को जारी रखूंगी।