आईपीएल के अगले संस्करण के लिए 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन आयोजित होगी। बीसीसीआई ने सोमवार को 333 खिलाड़ियों की सूची जारी की, जिसमें 214 भारतीय खिलाड़ी और 119 विदेशी प्लेयर्स हैं। कई दिग्गज प्लेयर्स के नाम ऑक्शन सूची से गायब हैं। इनमें दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका ऑक्शन से गायब होना हैरान कर देने वाला है। इसमें से एक भारतीय खिलाड़ी तो ऐसा है जिसकी कप्तानी में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुकी है।
जोफ्रा और स्टोक्स जैसे विदेशी नहीं हैं ऑक्शन का हिस्सा
बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जो रूट जैसे विदेशी खिलाड़ी इस बार आईपीएल नीलामी में नहीं दिखेंगे। इन्हीं के बीच दो भारतीय प्लेयर ऐसे हैं जिनकी उम्मीद थी कि वह ऑक्शन में दिखेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहला नाम है केदार जाधव का जिन्होंने आईपीएल के 12 सीजन खेले हैं और पिछले सीजन में भी वह आरसीबी का हिस्सा थे। 2010 से केदार जाधव ने सिर्फ 2 सीजन मिस किए हैं। केदार जाधव इस बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं।
जाधव का बेस प्राइज था 2 करोड़ रुपए
केदार जाधव का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था, लेकिन उन्हें नीलामी वाले खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया के लिए 2020 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले केदार जाधव के आईपीएल से भी बाहर होने के बाद ये माना जा रहा है कि उनका करियर खत्म हो गया है। 38 साल के केदार जाधव बैटिंग ऑलराउंडर हैं और भारत के लिए उन्होंने 73 वनडे मैच खेले हैं। भारत के लिए उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए और 27 विकेट लिए।
प्रियम गर्ग को भी नहीं मिली जगह
केदार के अलावा दूसरा नाम है युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग का जिन्होंने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले प्रियम गर्ग इस साल ऑक्शन से बाहर हो गए हैं। उनका नाम ऑक्शन की सूची में नहीं है। प्रियम ने पिछले साल 2 मैचों में 22 रन बनाए थे। प्रियम की ही कप्तानी में भारत ने 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। वहां बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया था।