टीम इंडिया के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। वह काउंटी क्रिकेट में वनडे कप के दौरान चोटिल हो गए। पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने चोटिल पैर का फोटो शेयर करते हुए दर्द भरा मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा है,”जिंदगी में जब आप ऊपर चढ़ते हैं तो लोग साथ होते हैं,और जब नीचे होते हैं तो साथ छोड़ देते हैं।” काउंटी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, चोटिल होने के कारण उन्होंने कुछ ही मैच खेले। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा था।

नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया और समरसेट के खिलाफ 244 रन की पारी खेली। घुटने की चोट से उबरने में उन्हें 2 महीने लगेंगे। ऐसे में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने पर भी संशय है।गौरतलब है कि मुंबई मुश्ताक अली ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन है।

रणजी ट्रॉफी पहले फिट हो जाएंगे शॉ

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA)को उम्मीद है कि वह 5 जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी पहले फिट हो जाएंगे। एमसीए ऑफिशियल ने कहा, “उनसे चर्चा के बाद यह स्पष्ट है कि उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगभग दो से तीन महीने लगेंगे। वह दिसंबर तक पूरी तरह फिट हो सकते हैं और जनवरी में रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं।”

Prithvi Shaw injury|Prithvi Shaw Instagram story|Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी

पृथ्वी शॉ ने 4 मैच में 429 रन बनाए

23 वर्षीय पृथ्वी शॉ इंग्लिश काउंटी की 50 ओवर के टूर्नामेंट से चोट के कारण बाहर होने से पहले शीर्ष रन-स्कोरर थे। उन्होंने चार पारियों में प्रभावशाली 429 रन बनाए, जिसमें समरसेट के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 244 रन भी शामिल थे। यह इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। इसके अलावा तीन पारियों में नाबाद 125, 26 और 34 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ऐसे समय पर चोटिल हुए हैं जब आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए उनका प्रदर्शन खराब रहा। इसके बाद उन्हें कैरेबियाई दौरे, आयरलैंड दौरे और एशियन गेम्स के लिए भी नहीं चुना गया।