Irani Cup 2024: मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ईरानी कप टूर्नामेंट 2024 में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पहली पारी में नहीं चल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी कमाल की रही और उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 18वां अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की। पृथ्वी शॉ भारतीय टीम से 3 साल से दूर चल रहे हैं और वो वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। ईरानी कप में हिस्सा लेने से पहले शॉ इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
पृथ्वी शॉ ने लगाया 18वां अर्धशतक
ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ पृथ्वी ने जो अर्धशतक लगाया है उससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा। भारत में इस साल आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और इस बार घरेलू सीजन की शरुआत उन्होंने अच्छे तरीके से की है। पृथ्वी शॉ ने अपने फर्स्ट क्लास करयिर का 18वां अर्धशतक 56वें मैच में लगाया। इस मैच की दूसरी पारी में शॉ ने 105 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक दूसरी पारी में सिर्फ 37 गेंदों पर पूरा किया। पृथ्वी भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20आई मैच खेल चुके हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच 25 जुलाई 2021 को खेला था जो टी20आई मैच था।
नहीं चला श्रेयस, रहाणे का बल्ला
इस मैच की दूसरी पारी में मुंबई के कई दिग्गज बल्लेबाज फेल रहे जिसमें खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी रहे जिन्होंने पहली पारी में 97 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 9 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था जबकि दूसरी पारी में वो 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा हार्दिक तामोरे ने 7 रन, आयुष महात्रे ने 14 रन जबकि शम्स मुलानी डक पर आउट हो गए। दूसरी पारी में अब तक रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सारांश जैन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए हैं जबकि मानव सुथार को 2 सफलता मिली है।
ईरानी कप 2024 में मुंबई की टीम ने पहली पारी में सरफराज खान के नाबाद 222 रन की पारी के दम पर 537 रन बनाए थे तो वहीं इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से पहली पारी में 416 रन बनाए गए। इस टीम की तरफ से अभिमन्यू ईश्वरन ने 191 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वो अपने दोहरे शतक से सिर्फ 9 रन से चूक गए। पहली पारी में मुंबई के लिए शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने 3-3 विकेट लिए। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने 6 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं और इस टीम की कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। इस वक्त क्रीज पर सरफराज खान 9 रन जबकि तनुष कोटियान 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।