भारतीय चयनकर्ताओं ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा 23 दिसंबर को कर दी है। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की वापसी हो गई। लेकिन, हार्दिक पंड्या को लेकर फैंस को अब भी इंतजार है।
इसी बीच पंड्या फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि हार्दिक को अगले साल यानी कि 2020 में इंडिया ए के न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है। उनके अलावा कमाल की लय में दिख रहे पृथ्वी शॉ ने भी टीम में जगह बनाई है। यह एक अच्छा संकेत है कि दोनों खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं।
हालांकि हार्दिक पंड्या इस दौरे पर केवल वनडे मुकाबलों के लिए रहेंगे जबकि शॉ वनडे और 4 दिवसीय मैचों के लिए टीम के साथ बने रहेंगे। पृथ्वी पर डोप टेस्ट में फेल होने के बाद प्रतिबंध लगा था, जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है।
उनके फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही वह भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए टीम चुनने के बाद चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट किया कि वे चाहते हैं कि पृथ्वी को अधिक से अधिक मैच खेलने को मिलें।
हनुमा विहारी न्यूजीलैंड दौरे पर प्रथम श्रेणी मैचों में भारत ए टीम की अगुआई करेंगे जबकि 50 ओवरों के प्रारूप में शुभमन गिल कप्तान होंगे। बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी। इसके बाद 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हार्दिक ने अभी हाल ही में कहा था कि वह अब धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं और जल्द ही टीम के साथ खेलते दिखाई देंगे।