भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बल्ला इंग्लैंड में चल रहे घरेलू वनडे कप टूर्नामेंट में एकबार फिर गरजा है। रविवार को ग्रुप बी के मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ 22 गेंद में सेंचुरी ठोक दी। पृथ्वी शॉ इस मुकाबले में 76 गेंद में 125 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत भी दिलाई।

नॉर्थम्पटनशायर की लगातार तीसरी जीत

इंग्लैंड घरेलू वनडे कप टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशायर की यह लगातार तीसरी जीत थी। इस जीत के साथ ही नॉर्थम्पटनशायर की टीम ग्रुप बी की पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। बात करें मैच की तो डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में सिर्फ 198 रन बनाए थे। जवाब में नॉर्थम्पटनशायर ने इस लक्ष्य को 25.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। नॉर्थम्पटनशायर ने पृथ्वी के तूफानी शतक की बदौलत यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पिछले मैच में जड़ा था दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ ने इस मैच में ओपनिंग करते हुए विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 22 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था। पृथ्वी करीब 165 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके और 7 छक्के की मदद से 125 रन बनाकर नाबाद रहे। काउंटी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा। इससे पहले 9 अगस्त को पिछले वाले मैच में उन्होंने सोमरसेट के खिलाफ 153 गेंद में 244 रन की शानदार पारी खेली थी। उस पारी में पृथ्वी ने 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे। नॉर्थम्पटनशायर उस मैच को 87 रन से जीत गई थी।

2 साल हैं टीम इंडिया से बाहर

लगातार दूसरे मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ ने एकबार फिर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। टीम इंडिया से करीब 2 साल से बाहर चल रहे पृथ्वी टीम में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 में श्रीलंका खिलाफ खेला था। काउंटी से पहले उन्होंने पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। बात करें इंटरनेशनल करियर की तो पृथ्वी ने 5 टेस्ट, 6 वनडे और टी20 मैच खेला है।