भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सोमवार को बेंगलुरु में जी कस्तूरीरंगन मेमोरियल ट्रॉफी में ग्राउंड पर वापसी की। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी बार अगस्त 2022 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला था। स्ट्रैस फ्रैक्चर के कारण वह लगभग छह महीने तक मैदान से दूर रहे। केएससीए टी20 सुपर लीग टूर्नामेंट में माउंट जॉय क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए कृष्णा ने सर सैयद क्रिकेटर्स के खिलाफ 4 ओवरों में 36 रन देकर 4 विकेट लिए।
हालांकि, दाएं हाथ का तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बेंगलुरु के राजेंद्र सिंहजी इंस्टीट्यूट ग्राउंड में 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 रन पर नाबाद रहकर अपनी टीम की 26 रन की हार झेलने से नहीं रोक सके। प्रसिद्ध और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह लंबे समय तक चोट के कारण मैदान से दूर रहे हैं। बुमराह की अगस्त में आयरलैंड दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज में वापसी हो सकती है।
क्या प्रसिद्ध कृष्णा का होगा चयन?
प्रसिद्ध कृष्णा के भी भारत की एकदिवसीय विश्व कप टीम में शामिल होने की उम्मीद है। कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 14 वनडे मैचों में 25 विकेट लिए हैं, जिसमें 12 रन देकर चार विकेट उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चोट के कारण प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे। राजस्थान रॉयल्स (RR) का वह हिस्सा हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा का करियर
प्रसिद्ध कृष्णा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 14 मैच में 23.92 के औसत से 25 विकेट लिए हैं। वहीं आईपीएल की बात करें तो 51 मैच में 8.92 की इकॉनमी और 34.76 के औसत से 49 विकेट लिए हैं। राजस्थान के अलावा वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले हैं।
