फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के अभिनेता सिद्धार्थ अपने विवादित ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं। सिद्धार्थ ने ओलंपिक में पदक जीतने वालीं पहली भारतीय शटलर साइना नेहवाल को लेकर ऐसी बेहूदा बात कह दी कि सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई।

यही नहीं, उनके इस ट्वीट पर राष्ट्रीय महिला आयोग अब उन्हें नोटिस भेजने जा रहा है। साथ ही अभिनेता पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साइना नेहवाल ने पंजाब के बठिंडा में एक फ्लाईओवर पर पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को करीब 20 मिनट तक रोके जाने पर चिंता जताई थी।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नेहवाल ने ट्वीट में लिखा था, ‘कोई भी राष्ट्र सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता, अगर उसके प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए। मैं पीएम मोदी पर अराजक तत्वों द्वारा किए गए इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।’

साइना नेहवाल ने अपने ट्वीट को #BharatStandsWithModi #PMModi पर टैग किया था। साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने रिट्वीट किया। हालांकि, सिद्धार्थ ने जो लिखा, उसे पढ़कर लोग भड़क गए। सिद्धार्थ ने लिखा, ‘….. चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड…। भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। शेम ऑन यू रिहाना।’

सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर लोगों ने आपत्ति जताई। साथ ही महिला आयोग से शिकायत भी की। सोशल मीडिया पर किसी ने उन्हें ‘फ्लॉप एक्टर’ कहा तो किसी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की। सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद सिद्धार्थ ने अपनी सफाई भी पेश की।

सिद्धार्थ ने लिखा, ‘मेरे शब्दों को गलत तरीके से लिया जा रहा है। मैंने किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की है।’ हालांकि, अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिद्धार्थ को नोटिस भेजा है। साथ ही उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

महिला आयोग ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने और एक्शन लेने के लिए भी कहा। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई पुलिस और ट्विटर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी।

बता दें कि पिछले कुछ वक्त में साउथ के स्टार सिद्धार्थ के कई राजनीतिक बयान, ट्वीट विवाद का विषय बने हैं। साइना नेहवाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। साल 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं।