भारतीय महिला टीम ने विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर देश का नाम विश्व पटल पर ऊंचा कर दिया है। पुरुष क्रिकेट टीम के पास कई आईसीसी टाइटल हैं लेकिन महिला क्रिकेट टीम के लिए यह पहला आईसीसी का खिताब है। इसी कारण इन दिनों हर जगह हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली यह टीम चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस टीम को अपने आवास पर आमंत्रित किया जिसके फोटोज और वीडियो सामने आने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्त प्रदीप भंडारी ने इस मुलाकात की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इस दौरान टीम ने पीएम मोदी के साथ ट्रॉफी को शेयर किया। सभी खिलाड़ियों ने मिलकर पीएम मोदी को ‘NAMO’ नाम की जर्सी भी सौंपी। टीम के कोच अमोल मजूमदार भी इस मौके पर मौजूद थे। वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इन तस्वीरों के शेयर किया और लिखा कि पीएम ने टीम को जीत के लिए बधाई दी। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने उस मीटिंग को भी याद किया जब 2017 में रनर अप भारतीय टीम से बिना ट्रॉफी के पीएम मिले थे।

भारतीय महिला टीम बुधवार को दिल्ली पहुंची थी, वहीं शाम तकरीबन 4,5 बजे टीम ताज होटल से निकलकर पीएम मोदी के सरकारी आवास लोक कल्याण मार्ग के लिए रवाना हुई। इस दौरान टीम के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी मौजूद थी। टीम के होटल से निकलने और पीएम मोदी के आवास पहुंचने के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

हरमनप्रीत कौर का तालियों से स्वागत

भारतीय महिला टीम ने जो किया है उसके बाद स्पोर्ट्स फ्रैटरनिटी ही नहीं बल्कि हर भारतवासी खुशी से गदगद है। इसी कारण सभी महिला टीम की खिलाड़ियों और खासतौर से कप्तान हरमनप्रीत कौर को हर जगह ढेर सारा प्यार मिल रहा है। पीएम मोदी से मिलने के लिए भी जब हरमनप्रीत होटल से निकल रहीं थीं तो चारों ओर लॉबी में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज रही थी। इसको देख उन्होंने भी हंसते हुए रिएक्शन दिया।

प्रतिका रावल भी व्हीलचेयर पर पहुंची

इतना ही नहीं पीएम मोदी से मुलाकात के लिए टीम इंडिया की स्टार ओपनर प्रतिका रावल भी व्हीलचेयर पर पहुंची। प्रतिका सेमीफाइनल मुकाबले से पहले चोटिल हो गई थीं, इस कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। मगर उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक समेत कई शानदार पारी खेली थीं। फाइनल मैच के बाद भी वह व्हीलचेयर पर टीम के साथ सेलिब्रेट करती नजर आई थीं। उनकी जगह शेफाली वर्मा टीम में शामिल हुईं थीं और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी थीं।