भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल इन दिनों चर्चा का विषय हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में उनके सुपरवुमन बनकर हवा में कैच लेने की हर कोई तारीफ कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भारत भी इस युवा क्रिकेटर की प्रतिभा के कायल हो गए हैं। उन्होंने भी हरलीन देओल का हवा में कैच लेने वाला वायरल हुआ वीडियो देखा। वह हरलीन के अंदाज के इतने मुरीद हुए कि उन्होंने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया और उनकी जमकर तारीफ की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पोस्ट को हरलीन देओल को भी टैग किया और लिखा, ‘अद्भुत, बहुत शानदार।’ हालांकि, इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा, ‘आप भी कुछ करके दिखाइए, ताकि आपको भी वेल डन बोला जा सके।’ किसी ने लिखा कि ट्वीट करने का समय है, लेकिन किसानों से बात करने का नहीं। @htTweets की खबर पर रिट्वीट करते हुए @Swift_kumar ने लिखा, ‘पीएम जी आप भी कुछ अच्छा काम कीजिए, जिससे आपको भी वेलडन बोल सकें।’

इसी खबर पर @Rajiv12224352 ने रिट्वीट किया, ‘इतनी अंग्रेजी आती है? हिंदी में क्यों नहीं ट्वीट किया मोदी जी?’ @advocate1969 ने लिखा, ‘प्राइम मिनिस्टर को गरीब नहीं दिखाई देते जो महंगाई से मर रहे हैं।’

punjabkesari के इंस्टाग्राम पर bnna_is_here ने लिखा, ‘अरे आप भी तो कुछ करके दिखाओ कब तक दूसरों के मुरीद बनेंगे… आपको देख कर अपने आपको कोसते हैं।’ dinkarpd ने लिखा, ‘कभी किसान प्रोटेस्ट पर भी बोल दीजिए।’

arvindkumarclasses ने लिखा, ‘कभी देश की महंगाई पर भी ध्यान दे देते… जिसके लिए जनता ने चुना था… बाकी तो चूना लगा ही रहे हैं देश की जनता का…।’ comrade1926 ने लिखा, ‘अद्भुत काम ही कर रहे हैं… इतनी महंगाई… बेरोजगारी… ये अद्भुत से कम है क्या?’

femalecricket की इंस्टाग्राम पोस्ट पर borat_b ने लिखा, ‘.. 56″ आपदा को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।’ @republic के ट्वीट पर @rahulmadaiah ने रिट्वीट किया, ‘इनके पास क्रिकेट पर ट्वीट करने का समय है, लेकिन किसानों के लिए समय नहीं है जो लगभग एक साल से विरोध कर रहे हैं। दुख की बात है कि हमने पत्थर दिल वाला नेता चुना।’

पीएम मोदी से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी हरलीन देओल के इस कैच की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा, ‘यह हरलीन देओल द्वारा लिया गया लाजवाब कैच था। मेरे लिए निश्चित तौर पर यह साल का सबसे बेस्ट कैच है।’