वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में रविवार,19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम निराश था। इस मुश्किल वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंगारू कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी सौंपने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ की समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सांत्वना देने और प्रेरित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों को दिल्ली आने का आमंत्रण भी दिया। इसका वीडियो सामने आया है।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में 10 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही सफर शुरू किया था, लेकिन फाइनल में उसे कंगारुओं से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद ड्रेसिंग रूम जाते वक्त खिलाड़ियों के चेहरे से साफ पता चला रहा था कि वे कितने भावुक हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ड्रेसिंग रूम में उनका हौसला बढ़ाने पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी ने हर खिलाड़ी से बात की
बातचीत में मौजूद लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को संबोधित करने के बाद हर खिलाड़ियों से बातचीत की। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्म शमी प्रधानमंत्री के कंधे पर अपना सिर रखते हुए एक तस्वीर ट्वीट की थी। इस विश्व कप में उन्होंने 24 विकेट लिए इसमें से केवल एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में आया। इसके अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी फोटो शेयर की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से क्या कहा?
अब प्रधानमंत्री मोदी का ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बातचीत का वीडियो सामने आया है। इसमें उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। भारतीय टीम के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ” प्रधानमंत्री ने हमसे कहा कि चूंकि हम सभी ने अपना 100 प्रतिशत दिया है, इसलिए हमें निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीत या हार किसी के हाथ में नहीं है, महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने अच्छा खेला और कड़ी मेहनत की।”
प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले कोच द्रविड़ ने टीम से बातचीत की
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधान मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ दूसरी पारी के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। ड्रेसिंग रूम में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने से पहले कोच द्रविड़ ने टीम से बातचीत की। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और पॉजिटिव रहने की सलाह दी। विश्व कप के साथ उनका कोचिंग अनुबंध समाप्त होने के साथ द्रविड़ और भारतीय बोर्ड के अधिकारी उनके कार्यकाल पर अंतिम निर्णय लेने से पहले आने वाले दिनों में बातचीत करेंगे।