प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2021-22 के 23वें दिन पॉइंट्स टेबल की टॉप-5 में से दो टीमों को 9वें और 10वें नंबर की टीम से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान मनिंदर सिंह के शानदार खेल के दम पर गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 37-28 से हराया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन की यू मुम्बा को 42-23 के बड़े अंतर से मात दी।
पुणेरी की जीत में कप्तान नितिन तोमर ने अपनी चमक बिखेरी। नितिन 9 अंक लेकर सर्वश्रेष्ठ रेडर रहे। इसके अलावा पहले मुकाबले में वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर ने सुपर 10 का आंकड़ा पार कर 12 अंक हासिल किए, जबकि डिफेंडर अमित नरवाल और रण सिंह ने अपने विरोधी टीम के रेडरों को रोके रखा।
थलाइवाज की टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत की लेकिन वॉरियर्स ने जल्द ही मैच पर अपना दबदबा बना लिया और मध्यांतर तक 20-16 की बढ़त हासिल कर ली। हाफ टाइम के बाद वॉरियर्स ने और आक्रामक खेल दिखाया और नरवाल के ‘हाई फाइव (पांच अंक)’ करने के साथ ही टीम ने 11 अंकों की बढ़त कायम कर ली। गत चैम्पियन ने इसके बाद आखिरी मिनटों में कोई गलती नहीं की और 37-28 से जीत दर्ज की।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र की दो टीमों की भिड़ंत में यू मुम्बा कभी भी पुणेरी पलटन को टक्कर देती नहीं दिखी। पलटन की टीम ने पहले हाफ में 18-10 की बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखा। मैच के दौरान यू मुम्बा की टीम तीन बार ऑल आउट हुई जबकि पुणेरी पलटन की टीम एक बार भी ऑल आउट नहीं हुई।
पॉइंट्स टेबल पर एक नजर
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो तमिल थलाइवाज 9 में से 3 मैच जीती है और 4 मैच टाई हुए हैं। 2 मुकाबलों में हार के बाद इस टीम के 27 पॉइंट्स हैं और टेबल में चौथे स्थान पर है। चौथे स्थान की टीम को 22 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर काबिज डिफेंडिंग चैंपियंस बंगाल वॉरियर्स ने मात दी। वहीं 10वें नंबर की पुणेरी पलटन (21) ने 5वें स्थान पर मौजूद यू मुम्बा (25) को हराया।
पटना पाइरेट्स 8 में से 6 मैच जीतकर 34 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं बेंगुलुरु बुल्स 33 के साथ दूसरे और दबंग दिल्ली 32 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। तेलुगु टाइटन्स को इस सीजन में पहली जीत का इंतजार है और टीम महज 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में आखिरी यानी 12वें स्थान पर है। गुजरात जायंट्स 20 अंकों के साथ 11वें नंबर पर है।