पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को कराची में चल रही नेशनल टी20 चैंपियनशिप के दौरान अपने बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर खेलने के लिए आजम खान पर लगाया गया 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना पूरी तरह से माफ कर दिया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे आजम पर दो दिन पहले पीसीबी के मैच रेफरी ने मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया था क्योंकि उन्होंने अपने बल्ले से फिलिस्तीन के झंडे का स्टिकर हटाने से इन्कार कर दिया था।
पीसीबी ने नहीं बताई जुर्माना वापस लेने की वजह
मैच के दौरान अंपायर्स के निर्देशों का पालन न करने पर विकेटकीपर-बल्लेबाज पर जुर्माना लगाया गया था। उन्होंने पीसीबी के आर्टिकल 2.4 का उल्लंघन किया था। पीसीबी ने जुर्माना पूरी तरह से माफ करने का कोई कारण नहीं बताया। न ही यह बताया कि क्या आजम टूर्नामेंट के शेष मैचों के लिए अपने बल्ले से स्टिकर हटाने के लिए सहमत हुए हैं।
जुर्माने की समीक्षा हुई
पीसीबी ने कहा, “मैच अधिकारियों द्वारा आजम खान पर लगाए गए 50 प्रतिशत जुर्माने की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने समीक्षा की है और उसे माफ कर दिया है। कराची व्हाइट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज को मैच के दौरान लेवल-1 का उल्लंघन करते पाया। उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।”
क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को बैट या गलव्स समेत अन्य इक्वीपमेंट्स पर व्यक्तिगत संदेश प्रदर्शित नहीं कर सकते। खिलाड़ी या टीम अधिकारी को ऐसा करने के लिए क्रिकेट संघ और पीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन डिपार्टमेंट से मंजूरी की जरूरत होती है। इस जुर्माने को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। क्रिकेट प्रशंसकों और लोगों ने जुर्माना लगाने के लिए बोर्ड की आलोचना की।
बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए आजम मशहूर
जिस मैच में आजम पर जुर्माना लगाया गया उसका सीधा प्रसारण टेलीविजन पर किया गया था। वह कराची व्हाइट्स के लिए लाहौर ब्लूज के खिलाफ खेल रहे थे। आजम खान ने 2021 के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन टी20 प्रारूप में बड़े-बड़े शॉट्स लागने की क्षमता के कारण पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में काफी मशहूर हैं और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट सर्किट में भी खेलते दिखते हैं।