पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद हर कोई अपने-अपने तरीके से पाकिस्तान का विरोध कर रहा है। रविवार को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया ने इस आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व खिलाड़ी इमरान खान की तस्वीर को ढक दिया। इसके बाद आईएमजी-रिलायंस ने पीएसएल के प्रॉडक्शन से अपना हाथ खींच लिया। इसका मतलब जब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रिलायंस के बदले किसी और को इसके राइट्स नहीं देता पाकिस्तान छोड़ किसी और देश में पीएसएल का प्रसारण नहीं होगा। पाकिस्तान ने इसका विरोध जताते हुए आईसीसी से इस मामले की शिकायत करने की बात कही है। पीसीबी ने कहा ‘इस महीने के आखिरी में दुबई में होने वाली आईसीसी कमिटी की मीटिंग में इस मुद्दे पर बीसीसीआई और आईसीसी दोनों से बात करेगा।’
बता दें इमरान खान की तस्वीर ढकना और रिलायंस द्वारा पीएसएल का प्रसारण रोक देना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा झटका है। सीसीआई के समूचे परिसर में दुनिया भर के महान क्रिकेटरों की तस्वीरें हैं। इनमें पाकिस्तान के 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान की भी तस्वीर है। इमरान की सीसीआई के रेस्टोरेंट में लगी तस्वीर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सीसीआई की दीवार पर लगी दोनों तस्वीरों को विरोध में हटा दिया गया है।
सीसीआई के एक सीनियर कमिटी सदस्य ने कहा ‘ हमें पता है इस आतंकवादी हमले के पीछे किस देश का हाथ है। लोगों की भावनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है इसीलिए हमने उनकी तस्वीरें निकाल दी हैं। पाकिस्तान ने इस पर निराशा जताई है और इस मुद्दे को इस महीने के आखिरी में दुबई में होने वाली आईसीसी की कमिटी मीटिंग में रखने का फैसला किया है।