पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने तीन गेंदबाजों हारिस रऊफ, उसामा मीर और जमान खान को बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी संस्करण में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है। बिग बैश लीग का 2023-24 सीजन 7 दिसंबर से 24 जनवरी तक चलेगा। हालांकि, हारिस रऊफ, उसामा मीर और जमान खान को 28 दिसंबर तक ही बीबीएल में खेलने के लिए एनओसी (NOC) मिली है।
इसका मतलब है कि तीनों अधिकतम 4 या 5 मैच ही खेल पाएंगे, जबकि टूर्नामेंट में हर टीम को कम से कम 10 मैच खेलने हैं। सिर्फ 4-5 मैच खेलने की ही मंजूरी देने के पीछे पीसीबी का कहना है कि खिलाड़ियों के वर्कलोड और राष्ट्रीय पुरुष टीम के भविष्य के दौरे के कार्यक्रम को देखते हुए ऐसा किया गया है। हालांकि, पीसीबी के इस फैसले से टीम के पूर्व कोच राशिद लतीफ बहुत नाराज हैं।
राशिद लतीफ का मानना है कि पीसीबी के इस तरह के फैसले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बेड़ा गर्क करने में लगे हैं। राशिद लतीफ ने एक्स (X) पर लिखा, ‘उसामा मीर, जमान खान और हारिस रऊफ को बीबीएल बैश लीग के लिए केवल 4 से 5 मैच में खेलने के लिए एनओसी दी गई। यह तब है जब उस अवधि के दौरान कोई इंटरनेशनल व्हाइट बॉल क्रिकेट या पाकिस्तान में घरेलू मुकाबले नहीं होने हैं।
राशिद लतीफ ने लिखा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी 12 जनवरी से शुरू होनी है। क्या यह पीसीबी की अपने खिलाड़ियों का टी20 फॉर्मेट में खेलना बाधित करने की मंशा को दर्शाता है? क्या यह पीसीबी की अविश्वसनीय और अनिश्चित एनओसी नीतियों के कारण टी20 लीगों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से करार करने से हतोत्साहित करने की एक रणनीति है?’
राशिद ने कहा, ‘क्या यह दुनिया के दूसरे क्रिकेट बोर्डों को उनके खिलाड़ियों को पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में हिस्सा लेने से रोकने की एक रणनीति है? पाकिस्तान सुपर लीग में पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष खिलाड़ियों की कमी है। वैश्विक क्रिकेट समुदाय में पाकिस्तान को और अधिक हाशिये पर धकेलने से बचाने के लिए पीसीबी को एक पारदर्शी नीति बनाने की आवश्यकता है।’
बता दें कि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और कलाई के स्पिनर उसामा मीर मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलेंगे। ये दोनों मेलबर्न स्टार्स को 5 मैच में ही अपनी सेवाएं दे पाएंगे। तेज गेंदबाज जमान खान सिडनी थंडर्स के लिए 4 मैच ही खेल पाएंगे।