पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने भारत-पाक क्रिकेट संबंधों को दोबारा शुरू करने की कवायद के तहत बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ किसी भी बैठक के लिए उन्हें कोलकाता आमंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।
मंगलवार को नयी दिल्ली में आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला से उनके आवास पर मिलने वाले पीसीबी प्रमुख ने कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया को फोन करके उन्हें ममता को धन्यवाद देने को कहा।
अविषेक ने कहा, ‘‘वह (शहरयार) संकट के इस समय में मुख्यमंत्री के इस कदम से काफी प्रभावित थे। शहरयार ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और इसके जवाब में ‘दीदी’ ने दोहराया कि खेल प्रेमी कोलकाता शहर में बातचीत के लिए हमेशा उनका स्वागत है।’’
यह पूछने पर कि क्या शहरयार कोलकाता आने का विचार बना रहे हैं, अविषेक ने कहा, ‘‘अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। अगर बीसीसीआई और पीसीबी कोलकाता में बैठक के लिए राजी होते हैं तो कैब पूरा सहयोग देगा।’’