भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपनी टीम की घोषणा कर दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने मीडिया के सामने आकर 15 सदस्यीय टीम घोषित की। इस दौरान इंजमाम से मीडियाकर्मियों ने सवाल-जवाब भी किए। एक रिपोर्टर ने उसी समय इंजमाम से मोहम्मद नवाज और शादाब खान को लेकर सवाल कर लिया। इंजमाम ने उस सवाल का जवाब मजेदार अंदाज में दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस की पूरी महफिल लूट ली।

इंजमाम ने लिया कुलदीप यादव का नाम

दरअसल, इंजमाम उल हक ने अपने जवाब की शुरुआत कुलदीप यादव के नाम के साथ की। इंजमाम ने रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप आंकड़े तो अच्छे निकालकर लाए हैं, लेकिन अब मैं कुलदीप यादव को तो टीम में नहीं चुन सकता, वह दूसरी टीम के खिलाड़ी हैं, ऐसे में हमारे पास जो प्लेयर उपलब्ध होंगे हमें तो उन्हीं में से चुनना होगा। इंजमाम से सवाल करने वाले रिपोर्टर ने मोहम्मद नवाज और शादाब खान के एशिया कप में प्रदर्शन की तुलना कुलदीप यादव से करते हुए सवाल किया था, जिसके जवाब में इंजमाम ने कह दिया कि वह कुलदीप को तो टीम में नहीं चुन सकते।

वर्ल्ड कप टीम की प्लानिंग साल भर पहले से चल रही थी- इंजमाम

पीसीबी के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने कहा कि हमने वर्ल्ड कप टीम में उसी खिलाड़ी को चुना है जो लंबे अर्से से क्रिकेट खेल रहे हैं। शादाब और नवाज को हमने काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाया है, इसलिए उनकी जगह टीम में बनी है। इंजमाम ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप टीम कोई अचानक से नहीं चुनी गई है बल्कि इसकी प्लानिंग 6 महीने या साल भर पहले से कर दी गई थी।

शादाब और नवाज विश्व कप में उम्मीदों पर खरा उतरेंगे- इंजमाम

इंजमाम ने आगे कहा कि मैं मानता हूं शादाब खान और मोहम्मद नवाज इस वक्त लय में नहीं हैं, लेकिन यह दोनों खिलाड़ी विश्व कप के लिहाज से काफी अहम हैं। पिछले कुछ मैचों में शादाब और मोहम्मद नवाज उस लय में नजर नहीं आए हैं, जिस क्षमता के वह खिलाड़ी हैं। इंजमाम ने शादाब और नवाज की कमी का जिक्र करते हुए कहा कि यह दोनों पिछले कुछ समय से मैच में मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं निकाल रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद हैं कि यह विश्व कप में उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।