भारत-पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित शृंखला के आयोजन की उम्मीद सार्वजनिक तौर पर छोड़ने के एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने सोमवार को एक बार फिर इस सीरीज पर अंतिम फैसला करने के लिए बीसीसीआइ को ‘सोमवार रात तक’ की समयसीमा दी। लाहौर में मीडिया से बात करते हुए पीसीबी प्रमुख ने कहा कि अब तक आधिकारिक तौर पर शृंखला रद्द नहीं हुई है। मैंने (इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष) जाइल्स क्लार्क से कहा है कि वे भारत का जवाब बताएं। वे मुझे फोन करके भारत का अंतिम जवाब बताएंगे।
माना जा रहा है कि क्लार्क भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं और पिछले महीने दुबई में शहरयार और बीसीसीआइ प्रमुख शशांक मनोहर के बीच बैठक के दौरान भी वे मौजूद थे। भारत ने अभी तक सीरीज को लेकर हां या ना में जवाब नहीं दिया है लेकिन शहरयार समयसीमा को लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। मीडिया ने शहरयार को याद दिलाया कि भारत के साथ शृंखला खेलने पर पीसीबी के जोर देने और इस मुद्दे पर उनके रोजाना के बयान से आलोचना बढ़ रही है तो पीसीबी प्रमुख ने कहा कि वह क्रिकेट के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीसीबी सिर्फ इतना चाहता है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाए और हम इस संबंध में प्रयास कर रहे हैं।
भारत के शृंखला की पुष्टि नहीं करने की स्थिति में पीसीबी की योजना के बारे में पूछे जाने पर शहरयार ने कहा- हमने फैसला कर लिया है। हम भारत के खिलाफ खेलना चाहते हैं। अब फैसला उनको करना है। पीसीबी प्रमुख ने कहा कि पिछले हफ्ते उन्होंने बीसीसीआइ अध्यक्ष को एक और पत्र लिखा था लेकिन मनोहर ने सोमवार को ऐसा कोई पत्र मिलने से इनकार किया। शहरयार ने कहा कि भारत अगर शृंखला की पुष्टि करता है तो पीसीबी श्रीलंका में खेलने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि अगर हमें अभी सकारात्मक जवाब मिलता है तो हम शृंखला का आयोजन कर सकते हैं। यह काफी मुश्किल है लेकिन अगर वे हां बोलें तो हम भारत के खिलाफ शृंखला का आयोजन कर लेंगे। बताते चलें कि सीरीज पर बातचीत के लिए पीसीबी प्रमुख खुद कई बार भारत आ चुके हैं। भारतीय पक्ष का कहना है कि वह पाकिस्तानी बोर्ड के साथ करार का सम्मान करता है पर सीरीज के लिए उसे सरकार की मंजूरी का इंतजार है।