पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार 11 अक्टूबर 2024 को चयन समिति में बदलाव किया। संशोधित चयन समिति में शामिल किए गए प्रमुख लोगों में से एक नाम अलीम डार का भी था। अलीम डार ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग से संन्यास की घोषणा की थी। अलीम डार पीसीबी की ओर से ऐसा पद पाने वाले पहले अंपायर हैं। इस फेरबदल से कुछ ही घंटे पहले पाकिस्तान की सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट की पहली पारी में 500 से अधिक रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड के हाथों पारी और 47 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

पीसीबी ने पिछले साल से दो अलग-अलग बोर्ड अध्यक्षों के तहत राष्ट्रीय चयन समिति में कई बार बदलाव किया है। पुनर्निर्मित चयन समिति का पहला काम इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैच के लिए टीम का चयन करना होगा, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल टीम का चयन करना होगा।

आकिब जावेद, अजहर अली और हसन चीमा भी चयन समिति में

पूर्व टेस्ट खिलाड़ी आकिब जावेद और अजहर अली के साथ-साथ विश्लेषक हसन चीमा को भी चयन समिति में शामिल किया गया है। हसन चीमा एक प्रसिद्ध स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर हैं और पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में एक फ्रेंचाइजी के प्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं।

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक कुछ दिन पहले राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में मोहम्मद यूसुफ के इस्तीफे के बाद से ही समिति में थे। पीसीबी ने कहा कि सभी सदस्यों को मतदान का अधिकार होगा। हालांकि, पीसीबी ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी समिति में मतदान सदस्य के रूप में बने रहेंगे या नहीं। बता दें कि पूर्व में आकिब जावेद पीसीबी और टीम के कटु आलोचक रहे हैं।

3 बार आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर चुने गए

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झांग में 6 जून 1968 को जन्में अलीम डार ने अपने 20 साल से अधिक के अंपायरिंग करियर के दौरान 448 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की। वह पाकिस्तान के 2024-25 के घरेलू सीजन के अंत में इस पेशे को अलविदा कह देंगे। अलीम डार 2003 से आईसीसी के एलीट और इंटरनेशनल पैनल के प्रतिष्ठित सदस्य थे। उन्होंने 3 बार आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीती।

17 फर्स्ट और 18 लिस्ट ए मैच ही खेले

उनके खेल करियर की बात करें तो वह बहुत प्रभावी नहीं था। उन्होंने 1 भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। हालांकि, 17 प्रथम श्रेणी और 18 लिस्ट ए मैच खेले थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में 270 रन और 11 विकेट लिये थे, जबकि लिस्ट ए मुकाबलों में कुल 179 रन बनाए थे और 15 विकेट लिये थे।