इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 23वां मैच चंडीगढ़ में मुल्लानपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। मैच से पहले इस लेख में हम दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे।

IPL 2024, PBKS vs SRH Live Cricket Score: Watch Here

पंजाब किंग्स के सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने क्रिकबज को बताया कि टीम के आखिरी मैच में नहीं खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन पर अंतिम फैसला मैच के दिन लिया जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में पावरप्ले के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने इस अवधि में 210 से ऊपर की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं।

IPL 2024 PBKS vs SRH Playing 11 Team Prediction

ट्रेविस हेड हालांकि स्पिनर्स के खिलाफ सहज नहीं दिखे हैं। स्पिनर्स के खिलाफ वह 4 में से 2 बार आउट हुए और सिर्फ 81.25 का स्ट्राइक-रेट रहा। उम्मीद है कि पंजाब किंग्स उनकी इस खामी का फायदा उठाएगा और कम उछाल वाली पिच पर खतरे को कम करने के लिए स्पिनर्स को जल्दी लेकर आएगा।

IPL 2024, PBKS vs SRH Dream11 Prediction

मयंक अग्रवाल अस्वस्थता के चलते सनराइजर्स हैदराबाद के आखिरी मैच में बाहर बैठे थे। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले नेट सेशन में हिस्सा लिया। उनकी प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है। जॉनी बेयरस्टो ने इस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

PBKS vs SRH IPL 2024 Pitch Report, Weather Report

अब उनका मुकाबला पैट कमिंस से होगा। पैट कमिंस का अंग्रेज बल्लेबजों के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है। जॉनी बेयरस्टो ने केवल 69 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के खिलाफ तीन बार अपना विकेट गंवाया है। जॉनी बेयरस्टो का बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ भी प्रदर्शन खराब है।

PBKS vs SRH IPL 2024 Live Cricket Score Streaming: Watch Here

जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजों के खिलाफ 5 बार विकेट गंवाया है। संभावना है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फिर से अभिषेक शर्मा से गेंदबाजी की शुरुआत कराए। अभिषेक ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत की थी।

ये हैं पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (संभावित)

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा। [इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह]

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मयंक अग्रवाल/नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे। [इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट]