इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के पहले क्वालिफायर में गुरुवार (29 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वह ई साला कप नामदे (इस साल कप हमारा होगा) को ई साला कप नामदु (इस साल कप हमारा है) में तब्दील करने से 1 कदम दूर है। आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंची। इससे पहले 9 साल पहले 2016 में उसने खिताबी मुकाबला खेला था। आरसीबी पहली बार 2009, दूसरी बार 2011 और तीसरी बार 2016 में फाइनल खेली थी। मुल्लांपुर में आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद पंजाब को 14.1 ओवर में 101 रन पर समेट दिया।

इसके बाद फिल साल्ट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की दमपर आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए। आरसीबी ने 60 गेंद शेष रहते जीत हासिल करके कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का रिकॉर्ड तोड़ा। आईपीएल प्लेऑफ में चेज के दौरान गेंद शेष रहने के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराजर्स हैदराबाद (SRH)को 57 गेंद रहते हरा दिया था।

खिताब जीतने की प्रबल दावेदार

आरसीबी ने पिछले 2 मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। पहले उसने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 228 का टारगेट चेज करके क्वालिफायर-1 में जगह बनाई। फिर पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई। आंकड़े भी आरसीबी के पक्ष में हैं। 2011 में प्लेऑफ प्रणाली शुरू होने के बाद क्वालिफायर 1 जीतने वाली टीम ने 14 में 11 बार खिताब जीते हैं। पिछले 7 साल में क्वालिफायर 1 का विजेता ही चैंपियन बना है।

आरसीबी ने दूसरी बार 10 ओवर से पहले चेज किया 100 + का लक्ष्य

आरसीबी ने दूसरी बार 100 रन से ज्यादा का टारगेट 10 ओवर के अंदर चेज किया। उसके नाम सबसे तेज 100 रन का टारगेट चेज करने का भी रिकॉर्ड है। 2015 में बारिश से प्रभावित मैच में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 112 का टारगेट 9.4 ओवर में चेज किया था। 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 9.4 ओवर में 166 का टारगेट चेज किया था। आरसीबी ने पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में 102 रन का टारगेट 10 ओवर में हासिल किया। कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2025 में 10.1 ओवर में 104 का टारगेट चेज किया था।