इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। पंजाब किंग्स 1 बार क्वालिफायर-2 खेली है। उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)को 24 रन से हराया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। इस शानदार सफर की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी। वह क्वालिफायर-2 जीते या हारे उसका सफर अहमदाबाद में ही समाप्त होगा। पंजाब किंग्स ने यहां जिस तरह का प्रदर्शन किया था उससे मुंबई इंडियंस (MI)को सावधान रहना होगा।
IPL 2025 PBKS vs MI LIVE Score: Watch Here
25 मार्च को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 243 रन ठोककर आईपीएल 2025 की शुरुआत की थी। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 और शशांक सिंह ने 16 गेंद पर नाबाद 44 रन की पारी खेली थी। प्रियांश आर्या ने डेब्यू मैच में 23 गेंद पर 47 रन ठोक दिए थे। गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स ने 11 रन से हराया था। पंजाब की टीम चाहेगी कि वह अहमदाबाद में 25 मार्च की तरह 1 और 3 मई को भी प्रदर्शन करे।
मुंबई इंडियंस को रहना होगा सावधान
लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से हराया था। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 187 रन बनाए। प्रियांश आर्या ने 62 और जोश इंगलिस ने 73 रन बनाए। मुंबई को हराकर पंजाब अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची और क्वालिफायर-1 खेला।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा हाई-स्कोरिंग मैच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाई-स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। आईपीएल 2025 में अहमदाबाद स्टेडियम में 14 में 9 मैच में 200 से ज्यादा रन बने हैं। आईपीएल के किसी सीजन में किसी ग्राउंड पर इतनी बार 200 से ज्यादा रन नहीं बने। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सात में से छह मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की एकमात्र जीत दिन वाले मैच में आई है। इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान बल्लेबाजी करना चुन सकता है।