इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में मंगलवार (15 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसल उलटा पड़ गया। श्रेयस अय्यर की टीम 16 ओवर के अंदर 111 रन पर आउट हो गई। ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों 39 रन जोड़े। इनके अलावा पंजाब किंग्स का कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। इसका नतीजा रहा कि पंजाब किंग्स दूसरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऑलआउट हो गई।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 2022 में वानखेड़े में 137 रन पर आउट किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट लिए। नरेन ने इसके साथ आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

पंजाब के खिलाफ सुनील नरेन के 36 विकेट

आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ सुनील नरेन के 36 विकेट हो गए। उमेश यादव के पंजाब किंग्स के खिलाफ ही 35 विकेट हैं। डवेन ब्रावो और मोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के खिलाफ 33-33 विकेट हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल के 32 विकेट हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के 32 विकेट हैं।

पंजाब किंग्स का चौथे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट

पंजाब किंग्स 5वीं बार 115 रन के अंदर आउट हुई। यह उसका चौथा न्यूनतम स्कोर था। वह तीन बार 100 रन से पहले आउट हुई है। वह तीन साल बाद 115 से कम के स्कोर पर आउट हुई। पंजाब किंग्स का न्यूनतम स्कोर 73 है। वह पुणे में 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ इस स्कोर पर आउट हुई थी।

पंजाब किंग्स का ऑलआउट होने पर न्यूनतम स्कोर

73 बनाम आरपीएस, पुणे, 2017
88 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2015
88 बनाम आरसीबी, इंदौर, 2018
111 बनाम केकेआर, मुल्लानपुर, 2025
115 बनाम डीसी, ब्रेबोर्न, 2022