पैट कमिंस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन का टाइटल दिलवाकर दुनियाभर में अपनी कप्तानी का लौहा मनवाया है। कप्तानी के साथ-साथ कमिंस का डेडिकेशन भी वर्ल्ड कप जीतने के पीछे सबसे बड़ा कारण था। उन्होंने विश्व कप के लिए आईपीएल छोड़ने का फैसला किया था और अब पैट कमिंस 2023-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल को लेकर काफी सीरियस हैं। इस WTC साइकल में ऑस्ट्रेलिया अपने घर में दो टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसमें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज शामिल है।
फिट हैं तो आराम नहीं मिलेगा- पैट कमिंस
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से हो रहा है और इससे पहले पैट ने अपने तेज गेंदबाजों को यह संकेत दे दिया है कि अगर आप फिट हैं तो आपको आराम नहीं मिलेगा। दरअसल, पाकिस्तान सीरीज से पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि जो गेंदबाज सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं उन्हें आराम दिया जा सकता है, लेकिन कमिंस ने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे स्टार्क और हेजलवुड
पैट कमिंस ने कहा है कि पिछले कुछ समय से आराम शब्द बार-बार उछल रहा है, लेकिन अगर आप पूरी तरह से फिट हैं तो आपको कभी टेस्ट फॉर्मेट खेलने से नहीं चूकना चाहिए। कमिंस ने साफ किया है को तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज अगर फिट हैं तो उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज से आराम नहीं दिया जाएगा। कमिंस के इस बयान के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हेजलवुड, स्टार्क और पैट कमिंस की तिकड़ी खेलती हुई दिख सकती है।
क्या कहा है पैट कमिंस ने?
पैट कमिंस ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम एक तेज गेंदबाज के रूप में हमेशा किसी न किसी चीज से निपटते रहते हैं। जब आपकी हैमस्ट्रिंग खींच जाती है तो आपको काफी दर्द महसूस होता है, लेकिन जब आप अगले दिन उठते हैं तो वह दर्द कहीं और चला जाता है। वास्तव में पिछले कुछ समय से आराम शब्द बार-बार घूम रहा है, लेकिन अगर आप पूरी तरह से फिट हैं तो आप कभी टेस्ट नहीं चूकेंगे। कुछ सालों में हमें शायद ही आराम दिया गया हो, हम ज्यादातर छोटे-छोटे अंतराल पर खेलते ही जा रहे हैं, लेकिन हम पूरी तरह फिट हैं तो हमें खेलते रहना चाहिए।