ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैंपियन बनाने के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि वह कैसे कंगारू टीम की वर्ल्ड कप 2023 में हौसला बढ़ा रहे थे। उनकी टीम का मोटो था ‘मैं नहीं तो कौन’। शुरुआती दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की लगातार 9 मैच जीती। उसने 19 नवंबर को भारत को फाइनल में हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया।

विश्व कप से पहले केवल दो एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व करने के कारण कमिंस की कप्तानी पर सवाल उठाया गया। ऐसा भारत और दक्षिण अफ्रीका से लगातार हार के बाद हुआ। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया शुरुआत से ही डॉमिनेट दिखा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का साहसपूर्ण निर्णय लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने परिस्थितियों का फायदा उठाया।

कमिंस ने अय्यर और कोहली का विकेट लिया

अहमदाबाद की सूखी पिच पर भारत को 240 पर रोक दिया। कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बड़े विकेट लिए। फिर ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों में 137 रनों की सनसनीखेज पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बना दिया। साबरमती रिवर फ्रंट पर विश्व कप ट्रॉफी के साथ पोज देने के बाद आईसीसी से बात करते हुए कमिंस ने बताया कि उन्होंने फाइनल के दिन टीम को क्या संदेश दिया था।

‘मैं नहीं तो कौन’

कमिंस ने कहा, ” मैंने खिलाड़ियों से बस इतना ही कहा कि ‘आज पीछे खड़े रहने और किसी और के ऐसा करने का इंतजार करने का दिन नहीं है। टूर्नामेंट के लिए हमारा मोटो था ‘अगर मैं नहीं तो कौन’। मैच विजेता बनो और बिना मलाल के मैच खत्म करो और सभी ने ऐसा किया।” भारत ने जैसा प्रदर्शन किया था वह वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।